Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर विराट कोहली और जय शाह ने जताया दुख, जानें दिग्गज उद्योगपति के लिए क्या कहा? #INA
Virat Kohli and Jay Shah on Ratan Tata demise: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का लंबी बीमारी के बाद मुंबई 9 अक्टूबर की देर शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया. टाटा सोमवार से अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. सोशल मीडिया रतन टाटा की तस्वीरों और उनके लिए व्यक्त शोक संवेदनाओं से भरा हुआ है. टाटा के निधन के बाद क्रिकेट जगत से भी शोक संवेदनाएं आ रही हैं. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, जय शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है. आईए जानते हैं कि अपने शोक संदेश में किसने क्या कहा है.
जय शाह
श्री रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके नेतृत्व, निष्ठा और समाज के प्रति समर्पण ने विरासत के लिए एक उल्लेखनीय मानक स्थापित किया. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Deeply saddened by the loss of Shri Ratan Tata Ji. His leadership, integrity, and dedication to society set a remarkable standard for legacy. My heartfelt condolences to his loved ones. Rest in peace, Sir 🙏
— Jay Shah (@JayShah) October 10, 2024
सचिन तेंदुलकर
अपने जीवन से हमेशा लोगों को प्रेरणा देने वाले रतन टाटा ने अपनी मृत्यु से देश को हिलाकर रख दिया है. मैं उनके साथ समय बिताने के लिए भाग्यशाली था, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे कभी नहीं मिले, वही दुख महसूस करते हैं जो मैं आज महसूस कर रहा हूं. उसका प्रभाव ही ऐसा है. जानवरों के प्रति अपने प्रेम से लेकर परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की देखभाल करते हैं जिनके पास अपनी देखभाल करने के साधन नहीं हैं. मिस्टर टाटा, आपकी विरासत आपके द्वारा बनाए गए संस्थानों और आपके द्वारा अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से जीवित रहेगी.
In his life, and demise, Mr Ratan Tata has moved the nation.
I was fortunate to spend time with him, but millions, who have never met him, feel the same grief that I feel today. Such is his impact.
From his love for animals to philanthropy, he showed that true progress can… pic.twitter.com/SBc7cdWbGe
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 10, 2024
विराट कोहली
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रतन टाटा की तस्वीर लगाई है. साथ ही लिखा है कि, ‘आप हमेशा याद आएंगे सर’.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: जो रुट के बाद हैरी ब्रुक ने भी ठोका दोहरा शतक, विशाल स्कोर की तरफ इंग्लैंड, पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुली पोल
ये भी पढ़ें- Viral Video: गुस्से से भरी थी अर्शदीप सिंह की आंखें, नजर नहीं मिला सका बांग्लादेशी ओपनर
ये भी पढ़ें- Video: हार्दिक पांड्या का ये कैच देख आप विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव वाला कैच याद करेंगे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.