Traffic diversion: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, गंगनगर मार्ग पर तीन दिन नो एंट्री #INA

आज पूरे भारत में अष्टमी और नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है, जो दशहरा के साथ नवरात्रि का समापन है. इस अवसर पर मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा, जिसके लिए कई स्थानों पर आर्टिफिशियल तालाब बनाए गए हैं. गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर के पास भी एक ऐसा तालाब बनाया गया है. यहां विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए विशेष दिशा.निर्देश जारी किए हैं.

ट्रैफिक प्रतिबंध और समय सीमा

ट्रैफिक पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मुरादनगर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें हल्के, मध्यम और भारी मालवाहक वाहन, बसें आदि शामिल हैं. एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया है कि बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें.

मुरादनगर गंगनहर के रास्ते का यूज

यदि आप मुरादनगर गंगनहर के रास्ते का उपयोग करते हैं, तो आपको इस ट्रैफिक प्रतिबंध की जानकारी रखना आवश्यक है. ट्रैफिक पुलिस ने एक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है ताकि वाहन चालक सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

  •  मेरठ से आने वाले मालवाहक वाहन, बसें आदि मोदीनगर से मुरादनगर गंगनहर की तरफ आगे नहीं जा सकेंगी. यह रास्ता तीन दिनों के लिए बंद रहेगा
  •  वाहन चालक दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ से होते हुए NH.9 का उपयोग कर सकते हैं.
  •  मोदीनगर से आने वाले मालवाहक वाहन, बस और अन्य वाहन गंगनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. इन्हें राज
  • चौपला से हापुड़ मार्ग लेते हुए दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे से आगे बढ़ना होगा.
  •  एएलटी की ओर से आने वाले वाहनों को हापुड़ चुंगी, आत्मराम स्टील होते हुए NH.9 से अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ना होगा.

यात्रा की तैयारी

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से पर्याप्त समय लेकर निकलें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button