देश – Dussehra पर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, भारत के दुश्मनों को दी यह चेतावनी #INA
कुछ देश और विदेशी ताकतें भारत के विकास में रुकावट डालने की कोशिश कर रही हैं. यह कहना है संघ प्रमुख मोहन भागवत का. उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी प्रकार से रोकने के लिए यह देश और शक्तियां अलग-अलग तरह की चालें चलेंगें. भागवत ने जम्मू-कश्मीर में हुए शांतिपूर्ण चुनावों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. दरअसल, भागवत विजयदशमी के अवसर पर शनिवार को एक कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे.
इस्राइल मुद्दे पर की यह बात
उन्होंने इस्राइल, हमास, हिजबुल्ला और ईरान के बीच युद्ध की आशंका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि युद्ध पूरे विश्व में चिंताएं बढ़ गई हैं. यह आग किस-किसको झुलसाएगी, यह बोलना कठिन है.
यह खबर भी पढ़िए- छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, अभी सुधार लें यह गलती वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त
बांग्लादेश हिंदुओं पर भी की बात
भागवत ने बांंग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों के कारण अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. कुछ देश और शक्तियां भारत के आगे बढ़ने में रुकावट डालने की कोशिश कर रही है.
यह खबर भी पढ़िए- Fortified Rice: क्या है फोर्टिफाइड राइस, लोगों को भर-भरकर बांटेगी मोदी सरकार, हेल्दी इतना कि खाने से बढ़ेगी ताकत
हिंसा का सहारा लिए बिना संगठित रहना आवश्यक है, जिससे समाज दुर्बल न बने. भागवत ने बांग्लादेश में भारत के खिलाफ जारी अफवाहों पर चिंता जताई, जिसमें भारत को देश के लिए खतरा माना जा रहा है और पाकिस्तान से रिश्ते बढ़ाने की बात हो रही है. भागवत ने कहा कि यह उनका षड़यंत्र है, जो नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े. भारत का विकास कई देशों के स्वार्थों पर चोट करता है, जो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी.
बच्चों के हाथों में मोबाइल
उन्होंने आगे कहा कि आज देश के बच्चों के हाथ में मोबाइल है. वे क्या देख रहे हैं, उस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. घर परिवार के लिए जरूरी है कि वह इस पर नियंत्रण करें. युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसी हुई है.
यह खबर भी पढ़िए- अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.