Good News: अब वर्कआउट हुआ कल की बात, वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी गोली, खाते ही इंसानों को होंगे चमत्कारिक फायदे! #INA
Workout Pill: वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ऐसी गोली बनाई है, जिसे खाते ही इंसानों को चमत्कारिक फायदे होंगे, वो भी बिना वर्कआउट या फिर जिम में घंटों पसीना बनाए हुए. इस गोली के आने से बस यही कहा जा सकता है कि अब वर्क आउट हुआ कल की बात, क्योंकि बस एक गोली खाने से ही इंसानों को घंटों कसरत करने के जितने फायदे होंगे, वो भी बिना कुछ किए. तो फिर देर मत कीजिए आइए जानते हैं कि वर्कआउट पिल क्या है.
ये भी पढ़ें: Belly Landing: क्या होती है बेली लैंडिंग, जिससे बची एयर इंडिया प्लेन में सवार 140 लोगों की जान, जरूर जानें
किसने बनाई है ये वर्कआउट पिल
- डेनमार्क के वैज्ञानिक ने इस वर्कआउट पिल को बनाया है. उनका दावा है कि ये नई गोली इसानों को हाथ-पैर हिलाए बिना ही हेवी वर्कआउट करने जैसे फायदे देती है.
- इस वर्कआउट पिल को LaKe नाम दिया गया है, जिसको लेकर एक स्टडी जर्नल
ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फूड कैमिस्ट्री में पब्लिश हुई है. - इस स्टडी में दावा किया गया है कि LaKe के सेवन से इंसानों को तेज और लंबी दूरी तक दौड़ने जितने फायदे मिलते हैं.
- जब चूहों पर इस गोली का टेस्ट किया गया तो इसने उसके शरीर से टॉक्सिंस को खत्म करने और हार्ट को मजबूत करने का काम किया.
ये भी पढ़ें: Pleasure Marriage: क्या है प्लेजर मैरिज, जिसकी वजह से इस देश की हो रही चांदी! जानिए- कैसे?
इंसानों क्या होंगे फायदे
डेनमार्क के वैज्ञानिकों का दावा है कि वर्कआउट पिल LaKe से इंसानों को कई फायदे होंगे. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं–
- जो लोग शारारिक रूप से कमजोर या चोटिल हैं और वर्कआउट नहीं कर सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए ये गोली गेमचेंजर साबित होगी.
- शारीरिक बीमारियों (जैसे कमजोर दिल या सामान्य कमजोरी) वाले लोगों के लिए बड़ी फायदेमंद साबित होगी.
- गोली इंसानों के शरीर से टॉक्सिंस को खत्म करने का काम करेगी. साथ ही दिल को मजबूत करने के लिए काम करेगी.
- साथ ही ये गोली इंसानों के मेटाबॉलिज्म को भी सुधारने में मददगार साबित होगी. इसका उपयोग पार्किंसंस और मनोभ्रंश जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में किया जा सकता है.
- जो लोग ज्यादा व्यायाम नहीं करते हैं, उनको ये गोली कई बीमारियों जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक और टाइप 2 मधुमेह से बचाएगी.
ये भी पढ़ें: Top Story: क्या है NMHC Project, पीएम मोदी ने गुजरात को दिया अबतक का सबसे अनोखा तोहफा, होंगे ये बड़े फायदे!
मार्केट में कब होगी उपलब्ध?
वर्कआउट पिल LaKe के लिए अभी लोगों को थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा. अभी ये गोली मार्केट में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि अभी तक इस गोली की स्टडी केवल चूहों पर की गई है, लेकिन आरहूस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में (Aarhus University Hospital) इसका ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही है कि वर्कआउट पिल LaKe जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपबल्ध होगी.
ये भी पढ़ें: Big News: देश में बनाई जा रही ड्रोन की खतरनाक फौज? मोदी सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, शॉकिंग है पूरी प्लानिंग!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.