Bigg Boss 18: बिग बॉस के लिए तगड़ी फीस ले रहे हैं विवियन डीसेना, लेकिन घमंड ने बिगाड़ा सारा खेल #INA
Vivian Dsena Fees: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में अब दर्शक जबरदस्त रोमांच और ड्रामे की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, शो का 18वां सीजन काफी ठंडा चल रहा है. शो में फिलहाल अब 17 लकंटेस्टेंट ही बचे हैं. कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते (Gunratan Sadavarte) एविक्ट हो गए हैं. प्रीमियर के पहले दिन ही सलमान ने इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट घोषित किए थे. इसमें एक कलर्स का लाड़ला बेटा विवियन डीसेना भी थे. हालांकि, शो में विवियन दर्शकों को खास एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं. दर्शक उनसे निराश हैं. कुछ का कहना है कि विवियन को उनका घमंड भारी पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: पत्नी को पीटा तो कभी लड़के को किया किस, बवाल है सलमान खान का ये कंटेस्टेंट
टॉप 3 में विवियन का नंबर
विवियन डीसेना को बिग बॉस ने अपना लाड़ला और फेवरेट खिलाड़ी बताया था. इधर अब, घर के अंदर एक्टर का सिर्फ घमंड देखने को मिल रहा है. दर्शकों ने उनकी मिस्ट्री वाली पर्सनैलिटी को जज करना शुरू कर दिया. इसी वजह से विवियन टॉप 1 से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ऑरमैक्स की लिस्ट के अनुसार,बिग बॉस 18 के पहले हफ्ते (6-11 अक्टूबर) टॉप- 5 कंटेस्टेंट्स लिस्ट में विवियन का नाम टॉप पर नहीं है. एक्टर टॉप तीन कंटेस्टेंट्स में मुश्किल से ही जगह बना पाए.
सबसे महंगे खिलाड़ी हैं विवियन
इस लिस्ट में रजत दलाल नंबर 1 तो शिल्पा शिरोड़कर दूसरे स्थान पर हैं. वहीं विवियन तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है. विवियन की भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है, लेकिन घमंडी एटिट्यूड की वजह से उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि, एक्टर इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट भी हैं.
एक हफ्ते के लिए विवियन की तगड़ी फीस
रिपोर्ट् के मुताबिक विवियन ने करीब 8 साल बिग बॉस रिजेक्ट किया है. आखिरकार वो शो में मोटी फीस मिलने पर ही आए हैं. एक्टर को एक हफ्ते के लिए 5 लाख फीस पेमेंट की जा रही है. इतने हाई चार्जेस के साथ विवियन से फैंस को जबरदस्त ड्रामे और एंटरटेनमेंट की उम्मीदें हैं.
इस शो में रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर काफी धमाल मचा रहे हैं. ये सभी शो में मसाला और ड्रामा ला रहे हैं. वहीं करणवीर मेहरा भी पूरी तरह गायब हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.