देश – वायनाड में कब होंगे संसदीय उपचुनाव, EC ने किया तारीख का ऐलान – #INA
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को उसके नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में इसका ऐलान किया।
बता दें कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के वायनाड से इस्तीफा देने के बाद वहां उप चुनाव हो रहे हैं। राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की पुश्तैनी सीट रायबरेली से भी चुनाव जीते थे। इसलिए उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी।
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसी दिन राज्य की सभी 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान नहीं किया है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.