CTET 2025: सीटेट परीक्षा के लिए जल्द कर लीजिए आवेदन, आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन #INA
CTET DECEMBER 2025: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 16 अक्तूबर है. जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके पास केवल आज का ही दिन बचा है. कल से रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज कर दिया जाएगा. सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
CTET आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. CTET 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा और संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन विंडो आज बंद होने के बाद 21 अक्टूबर से एडिट विंडो खोली जाएगी और उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा.
कौन कर सकता है सीटेट के लिए अप्लाई
CTET दिसंबर 2024 पेपर 1 के लिए शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों और दो वर्षीय D.El.Ed/चार वर्षीय B.El.Ed कोर्स किया हुआ होना चाहिए. इसके अलावा 12वीं में भी 50 प्रतिशत नबरों से कम से कम पास होना चाहिए. पेपर 2 के लिए, 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और B.Ed या इसके समान डिग्री जरूरी है.
CTET DECEMBER 2024: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- कैंडिडेट भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
एप्लीकेशन फीस
पेपर 1 या पेपर- 2 में से किसी एक पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें-गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, फरवरी में शुरू होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024 LIVE: जारी होने वाला है यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक
ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने शुरू किया वर्किंग प्रोफेशनल के लिए मैनेजमेंट कोर्स, वीकेंड पर होंगी क्लासेस, एडमिशन शुरू
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.