Haryana: नायब सैनी के सिर सजेगा सत्ता का ताज, पंचकुला में शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम #INA

हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा तीसरी बार विजयी हुई. बुधवार को नायब सिंह सैनी को पंचकुला में विधायक दल का नेता चुना गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नायब सैनी राजभवन पहुंचे. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में होने वाला है. सीएम नायब सैनी दोपहर बाद 1.15 बजे शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ समारोह में वीआईपी का पहुंचना शुरू हो गया है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकुला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के विमान की आपातकालीन लैंडिंग से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

कितने बजे होगा समारोह?

हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने क मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल रहेंगे. नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में रखा गया है. आपको बता दें कि बीते माह हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए. इसमें भाजपा को बढ़ी जीत हासिल हुई. इसी साल मार्च में नायब सैनी के सीएम बने. भाजपा ने सभी को हैरान करते हुए नेतृत्व परिवर्तन कर दिया. इसके बाद मनोहर लाल के उत्तराधिकारी के रूप में नायब सिंह सीएम बने. 

तीन निर्दलियों ने भी समर्थन किया

नायब की अगुवाई में बीजेपी ने हरियाणा का चुनाव लड़ा गया. भाजपा ने नायब सैनी को सीएम का चेहरा बनाया. भाजपा ने चुनावों में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर बढ़त बनाई. भाजपा को तीन निर्दलियों ने भी समर्थन किया. अब भाजपा संख्याबल 51 विधायकों का हो चुका है. नायब सैनी के मंत्रीमंडल में 12 से 13 मंत्री होने की उम्मीद है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button