Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने #INA
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आलम ये है कि वे जिस भी मैच में उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड उनका पीछा कर रहा होता है. हर मैच में वे कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते हैं. विराट ने बेंगलोर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज के नाम पर नहीं है.
पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
बेंगलोर टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेल रहे. इस वजह से विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. अन्यथा वे टेस्ट में अमूमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए विराट पहली पारी में फ्लॉप रहे थे और शून्य के स्कोर पर पेविलयन लौट गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार 70 रन बनाए. इस पारी के दौरान विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि वनडे और टी 20 में विराट ने पूरे करियर में लगभग तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी की है. टेस्ट में वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करते. इसलिए 15,000 में ज्यादातर रन वनडे और टी 20 के ही हैं.
🚨 HISTORY BY VIRAT KOHLI 🚨
– Virat Kohli becomes the first Indian to complete 15,000 runs at Number 3 in International cricket 🇮🇳 pic.twitter.com/1vzDwpeqty
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2024
ये रिकॉर्ड भी विराट के नाम
अपनी 70 रन की पारी के दौरान 53 वां रन लेते ही विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए. विराट टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ये कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: 23 साल के खिलाड़ी में दिखी सहवाग की झलक, ओपनिंग करते हुए ठोका तूफानी दोहरा शतक
विराट के करियर पर नजर
2008 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले 35 साल के कोहली ने 116 टेस्ट में 29 शतक जिसमें 7 दोहरे शतक हैं कि मदद से 9017 रन बनाए हैं. वहीं 295 वनडे में 50 शतक लगाते हुए 13906 रन बनाए हैं. 125 टी 20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए विराट ने 4188 रन बनाए हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद विराट ने टी 20 को अलविदा कह दिया था
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: क्या BCCI अब मान जाएगी? चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को शामिल कराने के लिए पीसीबी ने दिया ये प्रस्ताव
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.