प्रोफेशनल गेमर्स पर Amazon Sale 2024 हुआ मेहरबान! 20 हजार के अंदर मिलने वाले गेमिंग टैबलेट पर दे रहा 58% तक का डिस्काउंट #INA
Amazon Sale 2024: गेमिंग वर्ल्ड में आपने नई-नई एंट्री की है और इसके बेताज बादशाह बनना चाहते हैं, तो ऐरे-गैरे नहीं बल्कि टॉप ब्रांड का गेमिंग टैबलेट ऑर्डर कीजिए. टैबलेट इसलिए क्योंकि बड़े साइज के लैपटॉप को लेकर आप हर जगह नहीं जा सकते हैं. टैबलेट लेने का फायदा यह होगा कि अगर आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं, किसी वेडिंग फंक्शन में कुछ दिनों के लिए गए हैं या फिर फ्री टाइम में आउटडोर लोकेशन पर गेमिंग करना चाहते हैं, तो इन गेमिंग टैबलेट पर जब चाहे, गेमिंग कर कर सकते हैं. Amazon Top Deals में इस वक्त लेनोवो, सैमसंग और ऑनर जैसे बड़े ब्रांड का गेमिंग टैबलेट दमदार छूट पर मिल रहा है.
सेल में आप हाई परफॉर्मेंस वाले इन गेमिंग टैबलेट को 58% तक के धमाकेदार छूट पर ले सकते हैं. ये 11 इंच स्क्रीन साइज वाले टैबलेट हैं, जिनपर आपको अच्छी विजुअलिटी मिलेगी. फुलएचडी डिस्प्ले पर आप सबकुछ क्रिस्टल क्लीयर क्वालिटी में देख सकेंगे. गेमिंग ऐप को चलाने के लिए इन टैबलेट में आपको 8जीबी रैम और 128जीबी रोम तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. ये वाईफाई से कनेक्ट होने वाले टैबलेट हैं, जिनपर आप हाई स्पीड में गेमिंग कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में अगर आप इन टैबलेट को ICICI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑर्डर करते हैं, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. वहीं, अगर आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी करते हैं, तो आपके हजारों रुपये की बचत हो सकती है.
Best Acer Aspire 5 Laptops: फीचर्स और प्रोसेसर देख रह जाएंगे दंग
Amazon Sale 2024 में धड़ल्ले से बिक रहा टॉप ब्रांड गेमिंग टैबलेट
यह अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करने के लिए वाकई में एक सुनहरा मौका है. इसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, वाटर हीटर, रूम हीटर सब सस्ते दाम में मिल रहे हैं. साल के सबसे बड़े इस सेल में फैशन क्लोद्स और होम एंड किचन अप्लायंस पर भी तगड़ी छूट है. यह सेल लैपटॉप, स्मार्टवॉच और टैबलेट जैसे गैजेस्ट की खरीदारी करने के लिए भी शानदार अवसर है. तो इसी क्रम में आइए टॉप डिस्काउंट पर मिलने वाले टैबलेट को देखते हैं.
1. HONOR Pad X8a
यह ऑनर का 11 इंच स्क्रीन साइज का टैबलेट है, जिसके साथ आपको फ्री फ्लिप कवर भी मिल रहा है. इस टैबलेट को आप वाईफाई से कनेक्ट करके यूज कर सकते है. इसकी स्टोरेजै केपेसिटी 4जीबी रैम और 128 जीबी रोम की है. स्टोरेज कैपेसिटी को आप 1टीबी तक एक्सपैंड करवा सकते हैं. यह फुलएचडी डिस्प्ले वाला टैबलेट है, जिसमें आपको पिक्चर क्वालिटी अच्छी मिलेगी. Amazon Great Indian Festival Sale में बजट फ्रेंडली दाम वाले इस टैबलेट को आप सीधे आधे दाम में अपना बना सकते हैं.
सेल में इस टैबलेट पर 50% का डिस्काउंट है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज की है. टैबलेट में आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलता है. 8300mAh की बैटरी इसे लंबे समय की बैटरी लाइफ देती है. पावरफुल साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर लगा हुआ है. स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर यह काम करता है. HONOR Pad X8a Price: Rs 10,999
2. Lenovo Tab Plus with Octa JBL Hi-Fi Speakers
लेनोवो के टैबलेट को ज्यादातर यूजर्स गेमिंग के लिए पसंद करते हैं. ये हाई परफॉर्मेंस गेमिंग ऐप को सपोर्ट करते हैं. अगर आप प्रोफेशनल गेमिंग के लिए एक अच्छा टैबलेट लेना चाहते हैं, तो लेनोवो का यह टैब प्लस गैजेट ले सकते हैं. इसमें आपको दमदार साउंड के लिए ओक्टा जेबीएल हाई फाई स्पीकर मिलेगा. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. Amazon Sale Offers में 34,000 रुपये के इस टैबलेट को आप 17,999 रुपये में ले सकते हैं.
इसकी स्क्रीन साइज 11.5 इंच की है. यह 2के पिक्चर रिजॉल्यूशन ऑफर करता है. इसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज की है. हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसपर आप बिना किसी लैग या हैंग के गेमिंग कर सकते हैं. यह वाईफाई टैबलेट है, जिसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फास्ट चार्जिंग को यह टैबलेट सपोर्ट करता है. Lenovo Tab Plus with Octa JBL Hi-Fi Speakers Price: Rs 17,999
3. Samsung Galaxy Tab A9+
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज इंडस्ट्री में काफी पुराना ब्रांड है और इसके गैजेट्स को यूजर्स पसंद करते हैं. अगर आप लाइटवेट डिजाइन में एक अच्छा टैबलेट लेना चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी का यह A9+ प्लस टैबलेट ले सकते हैं. इसमें आपको 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. फुलएचडी क्वालिटी में इसपर आप गेमिंग कर सकेंगे. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8 जीबी रैम और 128जीबी रोम की है. रोम मैमोरी को एक्सपैंड भी करवाया जा सकता है.
Amazon Great Indian Festival Sale में इस टैबलेट को आप 36% की छूट पर ले सकते हैं. सेल में यह टैबलेट आपको 10,000 रुपये सस्ता पड़ेगा. 7040 mAh की बैटरी के साथ इसे लंबे समय की बैटरी लाइफ मिलती है. यह टैबलेट स्नैपड्रैग SM6375 प्रोसेसर पर काम करता है. Samsung Galaxy Tab A9+ Price: Rs 17,999
यह भी पढ़ें: Best Sony Party Speakers में मिलेगाा डीप बेस और रिच साउंड क्वालिटी
4. Lenovo Tab M11 with Pen
टॉप रेटिंग और डिस्काउंट वाले इस लिस्ट में लेनोवो का M11 टैबलेट भी शामिल है, जो कि स्टाइलस पेन के साथ आता है. कैरिकेचर बनाने वाले और पेंटिंग करने वाले इस टैबलेट को ले सकते हैं. वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी रोम स्टोरेज कैपेसिटी की सुविधा है. यह टैबलेट 11 इंच स्क्रीन साइज का है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज की है. Amazon Sale 2024 में इस टैबलेट को आप 58% के दमदार डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं.
इसका ओरिजनल प्राइस 33,000 रुपये है. सेल में यह आपको केवल 13,999 रुपये में मिल रहा है. झन्नाटेदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस और क्वाड स्पीकर दिया गया है. ओक्टा कोर प्रोसेसर की मदद से इसे आप फास्ट फंक्शन कर सकते हैं. इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है. Lenovo Tab M11 with Pen Price: Rs 33,000
5. HONOR Pad X9
मल्टीटास्किंग के लिए इस टैबलेट को डिजाइन किया गया है. इसमें एकसाथ मल्टीपल विंडो ओपन होते हैं. स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन की मदद से इसपर आप सेम स्क्रीन में मल्टीपल ऐप्स को चला सकते है. यह लाइटवेट और पोर्टेबल टैबलेट है. इसमें आपको स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी. लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टैबलेट काम करता है. Amazon Sale Offers इस टैबलेट पर 46% का हैवी डिस्काउंट दे रहा है.
सेल में इसकी खरीदारी करने से आपके 13,000 रुपये बचेंगे. पैसे अगर कम पड़े, तो आप इसे 727 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस देने वाला टैबलेट है. इसमें आपको वाइड व्यू एंगल मिलेगा. यह टैबलेट क्रिस्टल क्लीटर ऑडियो क्वालिटी डीलिवर करता है. HONOR Pad X9 Price: Rs 14,999
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.