उत्तर भारत में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, IMD ने बता दी तारीख, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट #INA

Weather Forecast Today: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. जबकि दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी जारी की है. जिसमें दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मौसम का हाल भी बताया गया है. साथ ही ठंड को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. अक्टूबर के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी लोगों को गर्मी से बचने के लिए पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है. आईएमडी की मानें तो अक्टूबर अंत में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे सकती है.

जानें हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में इस बार दिल्ली से पहले ठंड पड़ना शुरू होगी. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 24 अक्टूबर यानी गुरुवार से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से मौसम बदल जाएगा. जबकि पहाड़ों पर बर्फ गिरने से हरियाणा के मैदानी इलाकों में पाला भी पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी.

दिल्ली में 25 अक्टूबर के बाद पड़ेगी सर्दी

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 25 अक्तूबर (शुक्रवार) के बाद ठंड की शुरुआत हो जाएगी. इसी के साथ दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में ठंड की शुरुआत हो जाएगी. यानी अभी आपको पांच दिनों तक ठंड के लिए इंतजार करना होगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button