Maharashtra Elections: MVA में आज तय हो जाएगा सीटों का बंटवारा, जानिए कहां फंसा है पेंच? #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 20 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. भाजपा ने 99 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 

MVA में आज तय हो जाएगा सीटों का बंटवारा

वहीं, महाविकास अघाड़ी के बीच अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है. जानकारी की मानें तो महाविकास अघाड़ी में लगभग 250-260 सीटों के बीच बंटवारा हो चुका है, लेकिन 25-28 सीटों के बीच पेंच फंसा हुआ है. जिस पर अब तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है. दरअसल, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मेराठवाड़ा और विदर्भ को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है.

जानिए कहां फंसा है पेंच?

कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों ही इन क्षेत्रों में अपने-अपने ज्यादा उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, लेकिन ना ही कांग्रेस कम  सीटों पर मानने को तैयार है और ना ही उद्धव ठाकरे की पार्टी. लोकसभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इन क्षेत्रों में काफी अच्छा रहा था. जिसकी वजह से कांग्रेस इन सीटों पर छोड़ना नहीं चाह रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) इस बार कांग्रेस को यहां से सीट देने को तैयार होती नहीं दिख रही है. 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections: 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते ही BJP का बड़ा दांव, इस मुद्दे पर सियासी संग्राम

महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है- राउत

इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत काफी सख्त नजर आ रहे हैं. सोमवार को संजय राउत से जब सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है और आज सीटों का बंटवारा हो जाएगा. आज शाम तक सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा.

उद्धव ठाकरे को बनाया जाए सीएम चेहरा

साथ ही उनसे जब कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया तो राउत ने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में बैठा है और वहीं से सभी निर्णय लिए जाते हैं. सीटों को लेकर जो भी मतभेद होगा, वह हम आपस में बैठकर सुलझा लेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि विदर्भ और मराठवाड़ा में महाविकास अघाड़ी में किस तरह से सीटों का बंटवारा तय किया गया है. दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) लगातार विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button