Kota News: बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, 1 मासूम की मौत, कई जख्मी #INA
Kota News: राजस्थान के कोटा में 10 फीट गहरी खाई में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में स्कूल बस में सवार एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, पांच बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अचानक से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. बच्चों से भरी बस जब खाई में गिरी तो वहां मौजूद लोग भी मदद के लिए सामने आए.
यह भी पढ़ें-पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, फिर गुस्से में जहर देकर ले ली जान
10 फीट गहरी खाई में गिरी बस
स्थानीय लोगों ने बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला. जानकारी की मानें तो बस में करीब 50 बच्चे सवार थे. जैसे ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इसकी जानकारी मिली, वह अस्पताल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना सोमवार को करीब 1 बजे घटी.
यह भी पढ़ें- मदरसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 हफ्ते के अंदर मांगा सभी राज्यों से जवाब
घटना में एक बच्चे की मौत
प्राइवेट स्कूल के बच्चे बस से घर जा रहे थे. तभी नांता तिराहे से थोड़ी दूरी पर ही यह हादसा हुआ. बस को जेसीबी की मदद से सीधा करवाया गया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि बस अनियंत्रित हुई तो हुई कैसे? इसमें ड्राइवर की गलती है या फिर बस में ही पर्याप्ट इंतजाम नहीं थे. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
घटना में 20 बच्चे घायल
मृतक बच्चे की पहचान कोटा के 14 वर्षीय लोकेश के रूप में की गई है. उसके अलावा 8-14 साल तक के कई बच्चे घायल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है. आपको बता दें कि हाल ही में धौलपुर में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.