Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर फिर किया हमला, तेल अवीव पर दागे 20 रॉकेट #INA

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है, इस बीच हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया है. हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसने इजराइली शहर तेल अवीव में स्थित निरीट क्षेत्र पर मिसाइलों से हमला किया है. हिजबुल्लाह ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि उसने हलिया हमला गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता और लेबनानी लोगों की रक्षा के समर्थन में किया है. हिजबुल्लाह का ये बयान एक न्यूज एजेंसी द्वारा सत्यापित वीडियो के बाद सामने आया है.

हिजबुल्लाह लगातार कर रहा इजराइली क्षेत्र में हमला

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में जब से हिजबुल्लाह की एंट्री हुई है. तब से इजराइल गाजा पट्टी से ज्यादा लेबनान पर हमले कर रहा है. इन हमलों में हिजबुल्लाह के कई कमांडर और आतंकी मारे जा चुके हैं. जबकि हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को भी इजराइली सेना ने नष्ट कर दिया है, लेकिन हिजबुल्लाह अभी भी इजराइल पर बदले की कार्रवाई कर रहा है. ताजा हमले भी उसी कार्रवाई का नतीजा माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UP सरकार ने दिवाली से पहले भर दी 17 लाख कर्मचारियों की झोली, 30 अक्टूबर को इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, जश्न का माहौल

तेल अवीव में बजने लगे सायरन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन हमलों के दौरान इजराइली शहर तेल अवीव में चारों तरफ से सायरन बजने लगे. हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमलों के बाद बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सभी हवाई यातायात रोक दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ये क्या : महाकुंभ 2025 में नहीं कर पाएंगे शाही स्नान, जारी हुआ निर्देश!

साथ ही इजरायली सेना ने तेल अवीव क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. इसके साथ ही इजराइली सेना ने भी इन हमलों की पुष्टि की और कहा कि हिजबुल्लाह की ओर से कम से कम 20 रॉकेट दागे गए. वहीं आसमन ने उड़ते रॉकेट का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत, मलबे में दबे कई मजदूर

सैन्य खुफिया यूनिट को भी बनाया निशाना

इजराइली मीडिया ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि उत्तरी इजराइली शहर मागन माइकल में इंटरसेप्टर के टुकड़े गिरे हैं, जिससे एक इमारत के साथ-साथ वाहनों को भी नुकसान हुआ है. वहीं हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मिसाइल हमले से तेल अवीव के उपनगरीय इलाके में स्थित सैन्य खुफिया यूनिट 8200 के गिलोट बेस को भी निशाना बनाया है. इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने हाइफ़ा के पास एक नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button