बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत गिरी, मौके पर 3 की मौत, मलब में कई मजदूर दबे #INA

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही जोरदार बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. इस बीच यहां एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसकी वजह से मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के इसमें फंसे होने के आसार जताए जा रहे हैं. यह घटना बेंगलुरु पूर्व के होरमावु अगरा इलाके में हुई और मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं.

अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की दो बचाव वैन को बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही थी. रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन लोगों के शव को बरामद करने की पुष्टि की है. हालांकि, मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

 

कई लोग मलबे में दबे

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “इमारत के अंदर 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसियों की मदद से समन्वित प्रयास में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.’ वहीं अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, पूरी इमारत ढह गई जिसकी वजह से मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button