BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग की आज मुलाकात, 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक #INA

BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस गए हैं. जहां आज वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना है. चीन के साथ ये द्विपक्षीय बैठक पांच साल बाद होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की आज होने वाली मुलाकात की पुष्टि की है.

इसके साथ ही उन्होंने द्विपक्षीय बैठक की भी पुष्टि की है. बता दें कि गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बना हुआ है, हालांकि सोमवार को दोनों देशों के बीच सुलह समझौता हो गया. जबकि दोनों देशों के बीच पिछले पांच साल बाद आज पहली बार औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है.

भारत-चीन के बीच 2020 में पैदा हुआ था तनाव

बता दें कि वैसे तो भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के अलावा पूर्वी लद्दाख में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है लेकिन साल 2020 में पूर्वी लद्दाख में स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पैदा हुआ तनाव अब तक जारी है. हालांकि अब इसे लेकर सोमवार को दोनों देशों के बीच सहमति बन गई. जिसकी पुष्टि चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को की. चीनी राजदूतों ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की. इसी के साथ ये माना जा रहा है कि ब्रिक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली मुलाकात में इस समझौते को लेकर चर्चा हो सकती है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button