Breaking News: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, मलबे में दबे कई लोग, बचाव अभियान जारी #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. देश की राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, उधर बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस में हैं. जहां आज वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
आज की मुख्य खबरें
1. देश की राजधानी गैस चैंबर बनती जा रही है. सर्दियों की शुरुआत से ही पहले दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. राजधानी का वायुगु णवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ रहा है. जो अब बढ़कत 350 के आसपास पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी है. कई लोगों को गले में खराश और आंखों में जलस महसूस होने लगी है.
ये भी पढ़ें: 23 October 2024 Ka Rashifal: वृषभ, कर्क, वृश्चिक और सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अपने का हाल!
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर हैं. वह मंगलवार को रूस के एक शहर कजान पहुंचे. जहां उन्होंने कल शुरू हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत की. आज पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इस बैठक में तमाम मुद्दों के साथ पूर्वी लद्दाख में पैदा हुए तनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है. हालांकि अब इसे लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय बैठक में इस सहमति को और पुख्ता कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान से मुलाकात, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय और किन खास मुद्दों पर चर्चा, जानिए
3. उधर बंगाल की खाड़ी से उठे डाना चक्रवाती तूफान ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. चक्रवाती तूफान के असर से आज कई तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग की आज मुलाकात, 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक
4. वहीं राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से बवाल हो गया. दरअसल, मंगलवार देररात जामिया में जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से ज्योतिर्मय 2024 कार्यक्रम कराया गया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के पास रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. जहां दीपक सजाने की प्रतियोगिता चल रही थी. आरोप है कि तभी दूसरे समुदाय के छात्रों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और रंगोली को पैरों से मिटा दिया. इसके बाद एबीवीपी के छात्रों से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस दौरान दूसरे समुदाय के छात्रों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.