7th pay commission: लो मन गई कर्मचारियों की दिवाली, सरकार ने सैलरी में बढोतरी का कर दिया ऐलान, बंटने लगी मिठाई #INA

7th pay commission:  केन्द्र सरकार के बाद अब अलग-अलग राज्य अपने यहां कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर रहे हैं. जी हां ताजी जानकारी हरियाणा से सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी इजाफा कर दिया है. यानि अब यहां के लाखों कर्मचारियों को भी 53% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. अभी तक वहां भी 50 फीसदी ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. यही नहीं भत्ता जुलाई से काउंट किया जाएगा. यानि तीन माह का एरियर भी दिवाली से पहले ही खातों में जमा किया जाना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन के बीच आई बड़ी खबर, 1 नवंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार के इस अपडेट को जानना जरूरी

3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
 

आपको बता दें कि हरियाणा में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है. नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया गया है. शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है. जी हां सरकार ने  बुधवार को कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत इजाफा कर दिया है.  सरकार के आदेश के मुताबिक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 1 जुलाई से 3 फीसदी का ऐलान किया किया है. जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिवाली से पहले खुशियां मनाने का मौका मिल गया है..

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna की 19वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर, अब खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! इस दिन आएगी किस्त, जश्न का माहौल

हाल ही में किया था इजाफा
 

आपको बता दें कि हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने भी देश के लगभग एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए में 3 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था. यही नहीं वहां भी बढ़ा हुआ डीए जुलाई माह से ही काउंट करने के लिए कहा गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को मूल वेतन/पेंशन के तीन प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button