Viral Video : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य, वायरल हो रहा है वीडियो! #INA
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपको देखने के लिए मजबूर कर देते हैं. कई बार तो वीडियो ऐसा होता है कि आप देखकर भी नजरअंदाज नहीं कर पाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर ये बच्चा वहां क्या करने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा को देख सकते हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य हो जाते हैं गुस्सा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिखाई दे रहे हैं. वो स्टेज पर धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा भी नजर आ रहा है. वो बाबा के पास आने की कोशिश कर रहा है लेकिन वहां पर ऐसा क्या होता है, जिसके कारण बाबा उसे महसुस करने के बाद वहां से हटाने के लिए निर्देश देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कार्यक्रम जारी है.
ये भी पढ़ें- छोटी बच्ची को स्कूटी देने पर ट्रोल हुए पिता, वीडियो देख हर किसी ने जताई हैरानी!
बाबा फिर से देते हैं निर्देश
इस बीच बाबा का एक भक्त आता है और वहां से अभिनव को हटा देता है. इसके बाद भी वहां पर वो दुबारा आता है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य सख्त लहजे में उसे हटाने का निर्देश फिर से देते हैं. हालांकि, ये क्यों हुआ कोई जानकारी नहीं है. साथ ही ये वीडियो कब का है, ये भी जानकारी नहीं है.
ye video dekh kar “badhiya badhiya” feel hua 😌 pic.twitter.com/Q9k0IUCDBY
— ex. capt (@thephukdi) October 23, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह से रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाबा भी समझ चुके हैं कि यहां एंटरटेंमेंट नहीं करना है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में बच्चा वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में इसके पितो को शर्म नहीं आ रही है. बता दें कि इस वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इस बच्चे को ट्रोल कर रहा है और कहा रहा है कि इस बच्चे ने धर्म का मजाक बनाा दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.