Video: 'मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है…', ऋषभ पंत की सलाह वाशिंगटन सुंदर को पड़ गई भारी #INA
IND vs NZ 2nd Test Pune: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. पहले ही दिन न्यूजीलैंड की पारी 259 रनों पर ही सिमट गई. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. वहीं इस मुकाबले में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सुंदर को एक सलाह दी, जो कि उन्हें भारी पड़ गई. इसका एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वाशिंगटन सुंदर पर उल्टी पड़ी ऋषभ पंत की सलाह
दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान अजाज पटेल नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए. उनके सामने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंद डालने आए. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुंदर को एक सलाह दी, जो कि उन्हीं पर भारी पड़ गई. पंत ने कहा, ”वाशी आगे डाल सकता है. थोड़ा बाहर डाल सकता है.” सुंदर ने पंत की बात मान ली, लेकिन इस गेंद पर चौका पड़ गया. पंत ने चौका लगने के बाद कहा, ”यार मेरे को क्या पता इसे हिंदी आती है.”
वाशिंगटन सुंदर ने करीब 4 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्होंने वापसी करते ही 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. सुंदर ने 23.1 ओवरों में 59 रन देकर 7 हासिल किए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 24 ओवरों में 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
भारत ने गंवा दिए हैं रोहित शर्मा का विकेट
पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमटने के बाद भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. फैंस रोहित के बल्ले से रन निकलने का इंतजार रहे थे, लेकिन रोहित एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया और बिना खाता खोले डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
THE RISHABH PANT CLASSIC. 🤣
– Pant told Sundar to bowl a little fuller, Ajaz Patel cashed in.
Pant said ‘yaar, mujhe kya pata tha isse Hindi aati hain (I didn’t know Ajaz understands Hindi)’. 😂❤️ pic.twitter.com/PbVoYSq3BI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 9 साल बाद रोहित शर्मा को देखना पड़ा ये मनहूस दिन, पहले दिल्ली और अब पुणे
यह भी पढ़ें: IND vs GER Hockey: भारत ने लिया ओलंपिक हार का बदला, लेकिन जीतने के बावजूद इस वजह से नहीं मिली ट्रॉफी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.