कभी नहीं भुलाए जा सकते CID के ये एपिसोड, कहानी ऐसी जिसे देख कांप जाएगी रूह #INA

CID Top Shows: टीवी का सबसे चर्चित शो सी.आई.डी (C.I.D) ने करीब 20 साल तक हर एक घर में लोगों का मनोरंजन किया. लोगों को ये शो काफी पसंद हैं. साल 1998 में सोनी टीवी पर शुरू हुए इस शो ने 2018 तक दर्शकों को एंटरटेन किया. इसकी कास्ट जैसे एसीपी प्रद्युमन और दया को लोग आज भी याद करते हैं. ऐसे में अब इस शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशीखबरी सामने आई है. हाल ही में शो के मेकर्स ने 6 साल के गैप के बाद सी आई डी की नई सीरीज का एलान कर दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं सी आई डी उन एपिसोड के बारे में, जिसे लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं. 

1. CID के अंदर संघर्ष

इस एपिसोड में CID  ​​इंस्पेक्टर पंकज विक्रम  विजय की हत्या में मुख्य संदिग्ध बन जाता है.  एसीपी प्रद्युम्न डीएनए के आधार पर उसे निलंबित कर देते हैं. इंस्पेक्टर अभिजीत द्वारा स्थिति का सामना करने पर ब्यूरो के अंदर तनाव बढ़ जाता है. दर्शक पंकज की बेगुनाही पर सवाल उठाने लगते हैं. 

2. द फाइनल वॉर्निंग 

कॉलेज के दोस्तों का एक ग्रुप एक रिसोर्ट में इकट्ठा होता है, जहां कुछ लोग स्टीम बाथ तो कुछ हॉट वाटर बाथ का इस्तेमाल करते हैं. मामला तब खराब होता है, जब उनमें से एक को स्टीम रूम में कोई चाकू मार देता है. फिर उसके बाद मंजू नाम की एक और सदस्य पर पूल पर कोई हमला कर देता है. 

3. जहरीला गुब्बारा

सीआईडी ​​की टीम को एक मृत इंसान मिलता है, जो गोदाम में गुब्बारों से लटका होता है. उसके आंखों से खून बह रहा होता है. , डॉ. सालुंखे ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताती है. जांच तब और गहरी हो जाती है जब डीसीपी चित्रोला को अपने घर में ऐसे ही गुब्बारे मिलते हैं, जिससे दोनों मामलों के बीच संबंध पर सवाल उठने लगता है.

4. हॉन्टेड होटल

एक होटल में रहने वाले एक जोड़े को भयानक घटनाओं का एहसास होता है, जिसके कारण व्यक्ति को ऐसी आत्माएं दिखाई देती हैं जो उसे जरा देती है. उस शख्स को उसके अतीत की याद आती है, बाद में वह एक विचित्र अवस्था में मिलता है. सीआईडी ​​टीम जांच करती है, लेकिन अधिकारी श्रेया एक अजीब स्थिति में पहुंचती है और पता चलता है कि यह सब किसी सच्चाई को सामने लाने के लिए किया गया है.  जिसके बाद टीम मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करती है. 

5. कंस्ट्रक्शन साइट में बम

CID की टीम कंस्ट्रक्शन साइट में पहुंचती हैं, जहां से उन्हें बम मिलता है. बम को सीमेंट की दीवार से छिपाया गया होता है. फिर टीम को पता चलता है कि इस तरह से कई और जगह भी बम लगाए गए हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि ये बम 6 साल पहले लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें- कहां हैं ‘CID’ की स्टार कास्ट? किसी की हुई मौत, तो कोई एक्टिंग छोड़ चला रहा अपना बिजनेस


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button