देश – Top 5 Smart Watch Brands In India से रखे अपने फिटनेस और हेल्थ का ध्यान, मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस #INA

Top 5 Smart Watch Brands In India: भारत स्मार्टफोन मार्केट के साथ वियरेबल मार्केट का एक बड़ा बाजार बन चुका है. भारत के इस बाजार में बहुत सी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट पेश करती रही है. सभी भारतीय और विदेशी कम्पनियां भारत के इस मार्केट में अपनी प्रजेन्स को स्थापित करने में लगी रहती है. यहां आपको लगभग हर एक ब्रांड के वियरेबल्स मिल जाते है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक टॉप ब्रांड की स्मार्ट वॉच तलाश रहे है, तो हमने यहां आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन पेश किए है. इनको आप Amazon Top Deals में अभी कम कीमत में खरीद सकते है. ये स्मार्ट वॉच आपके बड़े काम आने वाली हैं. 

यहां हमने आपके लिए 5 Best Smartwatch Brand In India को लिस्ट किया है. जिसमें आपको शानदार डिज़ाइन के साथ तगड़े फीतर भी मिल जाते है. अगर आपको बजट- फ्रेंडली स्मार्टवॉचेज पहने का शौक रखते है, तो आप हमारी इस लिस्ट को देख सकते हैं. यहां हमने फायर-बोल्ट, रेडमी, नॉइज़ और बोट कंपनी के स्मार्ट वॉच को लिस्ट किया है. इनको आप बेस्ट फीचर के साथ तगड़े डिस्काउंट में खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में 29% डिस्काउंट पर मिल रहा Best Printer For Students, देंगे हाई क्वालिटी प्रिंट

Top 5 Smart Watch Brands In India में क्या मिलेगा खास?

इन स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल जाता है. जिससे आप कहीं भीड़ वाले इलाके में आराम से कॉल पर बिना फोन निकाले बात कर सकते है. इनका बड़ा डिस्प्ले आपको ऑलवेज ऑन फीचर के साथ मिलता है. जिससे आपको समय देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है. इनका स्टाइलिश डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लेता है. यह आपकी फिटनेस, सेहत और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन को ट्रैक कर लेता है. इनमें मिलने वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ड्यूरेबल और बेहतरीन ऑप्शन बनाती हैं. इन स्मार्ट वॉच में आपको हेल्थ-फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ कई एडवांस फीचर्स मिल जाते है. 

1. Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 46.48mm (1.83 inch) Smart Watch

फायर-बोल्ट कंपनी के इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.83 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 240 * 280 पिक्सल हाई रेज़ोल्यूशन और 280 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिल रहा है. यह स्मार्ट वॉच बिल्ट-इन AI वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ आ रहा है, जिससे इसको आप अपने आदेश पर काम करा सकते है.

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 46.48mm (1.83 inch) Smart Watch

यहां देखें

यह Best Smartwatch Brand एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 दिनों तक और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लगभग 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है. इसको आप 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है. वॉच में आपको 120 स्पोर्ट्स मोड मिल रहे है. हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर की बात करे तो इसमें आपको ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर और स्लीप मॉनिटर का फीचर मिल रहा है. Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus watch Price: 1,399 Rs

2. Redmi Watch 5 Active BT Calling with 3 mic ENC

रेडमी वॉच 5 एक्टिव में आपको 2-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस Best Smartwatch In India की स्ट्रैप TPU मैटेरियल से बनी है, जबकि इसकी बॉडी में जिंक एलॉय का यूज किया गया है. यह वॉच HyperOS सॉफ्टवेयर पर बेस्ड है, जिसमें 200+ क्लाउड वॉच फेसेस, हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट, इमोजी सपोर्ट और कस्टमाइजेबल रिंगटोन्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

Redmi Watch 5 Active BT Calling with 3 mic ENC

यहां देखें

यह वॉच IPX8 रेटिंग के साथ आ रही है. इसमें आपको 140+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. क्लियर कॉलिंग के लिए, इसमें तीन माइक के साथ ENC सेटअप दिया गया है. हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए, इसमें स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट, SpO2 और स्ट्रेस मैनेजमेंट इनसाइट्स, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप्स काउंटर और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ आपको 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. Redmi Watch 5 Active BT Calling with 3 mic ENC Price: 2,599 Rs

3. Noise New Macro Smart Watch

नॉइज़ न्यू मैक्रो स्मार्ट वॉच में आपको 2.0 इंच का HD डिस्प्ले मिल रहा है. नेविगेशन के लिए इसमें आपको कोई जीपीएस नहीं मिल रहा है. इस Best Smartwatch Brand के केस को बनाने में जस्ता के साथ मिश्रधातु का उपयोग हुआ हैं. इसको आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस से कनेक्ट कर यूज कर सकते है.

Noise New Macro Smart Watch

यहां देखें

यह स्मार्ट वॉच  ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आ रहा है. बात करने के लिए इसमें आपको इन-बिल्ट माइक और स्पीकर मिल रहे है. इस वॉच में आपको 100+ स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड मिल जाते है. हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए, इसमें स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट, SpO2 और कैलोरी ट्रैकर मिल रहा है. Noise New Macro Smart Watch Price: 2,039 Rs

यह भी पढ़ें: फीचर्स का खजाना है ये Best Laptops Under 1 Lakh, शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा दमदार प्रोसेसर

4. boAt Wave Sigma 3 Smart Watch

यह एक आधुनिक फीचर्स और हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाओं के साथ आने वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच हैं. इसको फिटनेस और टेक्नोलॉजी वाले लोग खूब पसंद करते है. इस वॉच में आपको 1.91 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले मिल रहा है, जो टचस्क्रीन है. इसको आप लंबे समय तक बिना बार-बार चार्ज करने की चिंता के उपयोग कर सकते है. इसमें आपको 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इस Top 5 Smart Watch Brands In India में आपको 700+ स्पोर्ट्स मोड्स मिल रहें है.

boAt Wave Sigma 3 Smart Watch

यहां देखें

हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें आपको SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और स्टेप काउंटर का फीचर मिल रहा है. यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर के साथ आ रही है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसको IP67 रेटिंग मिली है. स्मार्टवॉच से अपने म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. यह एक किफायती और फीचर-पैक स्मार्टवॉच है, जो हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और अन्य स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. boAt Wave Sigma 3 Smart Watch Price: 1,499 Rs

5. NoiseFit Halo 1.43″ AMOLED Display Smart Watch

नॉइस कंपनी की इस स्मार्ट वॉच में आपको 1.46 इंच का AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल रहा हैं. जो 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग, एसओएस फ़ीचर, रैपिड हेल्थ और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच जेट ब्लैक कलर में आ रही हैं.

NoiseFit Halo 1.43 AMOLED Display Smart Watch

यहां देखें

इस Best Smartwatch In India में आपको मल्टीपल स्पोर्ट मोड के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिल रहा हैं. यह ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और महिला साइकिल ट्रैकर के साथ आ रही हैं. इस वॉच में आपको स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया हैं. यह एक प्रीमियम और मेटैलिक बिल्ड वाली स्मार्ट वॉच है, जो राउंड डायल के साथ आती हैं. NoiseFit Halo 1.43″ AMOLED Display Smart Watch Price: 2,999 Rs

Top 5 Smart Watch Brands In India के साथ अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button