डर के मारे कांप रहा कलेजा! चारों तरफ अजीब सन्नाटा, पानी ही पानी और भयानक तेज हवाएं…दिवाली से पहले मौसम विभाग की चेतावनी #INA

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव पूरे भारत में देखा जा रहा है. इसके कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे इन राज्यों का मौसम बिगड़ गया है. भारतीय मौसम विभाग यानी कि आईएमडी ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां तक कि दिल्ली में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है, जहां पिछले दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  लड़की, शराब, मांस और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जिनकों सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

उत्तर भारत में ठंड का असर पहले से महसूस हो रहा है

उत्तर भारत में ठंड का असर पहले से महसूस हो रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ यानी कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की भी संभावना जताई है, जिससे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने वाला और ठंड भी बढ़ने वाली है. दरअसल दिल्ली में चक्रवात दाना के प्रभाव से सुबह के समय ठंडी हवाई रही तो वहीं दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य लग रहा है. लेकिन सुबह और रात का तापमान घट रहा है. पंखे बंद होने लगे और लोगों ने सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस करना शुरू कर दिया. आईएमडी ने 31 अक्टूबर तक दिल्ली के मौसम के इसी तरह बनी रहने की संभावना जताई है.

यह खबर भी पढ़ें-  सावधानः 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, एयरवोर्ट भी बंद…आज इन राज्यों में तबाही मचाएगा तूफान

दिल्ली में कब से गिरने लगेगा पारा

वहीं दिवाली के बाद दिल्ली में तापमान गिरने लगेगा और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के प्रभाव से ठंड बढ़ सकती है. नवंबर में घनी धुंध का असर  देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के पहले हफ्ते से ही दिल्ली में धुंध छाने लगेगी और 15 नवंबर के बाद घनी धुंध के साथ हाड़ कपाने वाली ठंड का अनुभव होगा. इस बार सर्दी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है और दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे जा सकता है. 25 अक्टूबर के बाद सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की भी संभावना जताई जा सकती है. हालांकि यहां आपको बता दें कि जिस तरीके से दाना तूफान ने तबाही मचाई वो तबाही काफी हैरान कर देने वाली थी.

यह खबर भी पढ़ें-  आ गई Good News, दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान- बेटी पैदा होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए

दाना तूफान ने मचाई भारी तबाही

दरअसल चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिसा में भारी तबाही मची है. इस तूफान का असर उड़ीसा पश्चिम बंगाल के तट क्षेत्रों पर भी पड़ा. कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बी 300 ट्रेनें भी रद्द हुईं. उड़ाने भी रद्द हुईं. वहीं पश्चिम बंगाल उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. तूफान ओडिसा के धाम और भीतर कनिका के पास तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. इस यहां कई पेड़ उखड़ गए. हालांकि अब जिस तरीके से तूफान आया इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी दिने को मिला. दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और इसी के साथ आईएमडी ने जो अलर्ट जारी किया है वो वाकई में हैरान कर देने वाला है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button