फिर लग रहा है लॉकडाउन! आईएमडी का अलर्ट, घरों में इतने दिन का स्टोर कर लो राशन #INA
Weather Update: देशभर में मौसम लगातार अंगड़ाई ले रहा है. कुछ क्षेत्रों में तो लोगों के लिए घरों से निकलना ही मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से भी बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके तहत लोगों से जब तक जरूरी नहीं हो तब तक बाहर न निकलने की सलाह जारी कर दी गई है. दरअसल कई हिस्सों में इन दिनों भार बारिश और बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा ने लोगों को बीमार कर दिया है. सांसों पर भी संकट मंडरा रहा है. यही वजह है कि लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को घरों में आने वाले कुछ दिनों के लिए जरूरी सामान स्टोर करने की हिदायत दी गई है.
आईएमडी का जारी हुआ अलर्ट
आईएमडी ने देश के दक्षिण राज्यों में अच्छी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश से लेकर केरल, तमिलनाडु के कई जिले और कर्नाटक के तटीय इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – 8th Pay Commission: कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने सैलरी में किया इतना इजाफा
पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
पहाड़ों न बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर जोरदार बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में अच्छी बारिश के साथ हिमपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के बाद सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है. हालांकि कई जगहों पर मौसम खराब होने की वजह से लोगों को फिलहाल होटलों में ही कैद होकर रहना पड़ रहा है.
घाटी में शून्य से नीचे पहुंचा पारा
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. घाटी में पारा शून्य से नीचे यानी माइनस में पहुंच गया है. आनेवाले दिनों में माना जा रहा है कि माइनस 2 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.
उत्तर भारत में घना कोहरा करेगा परेशान
उत्तर भारत के ज्यादा राज्यों में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भी घना कोहरा या धुंध लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकता है. इससे रेल, हवाई यातायात भी प्रभावित होने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में भी लॉकडाउन के हालात
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु प्रदूषण ने ही लोगों को घरों में कैद कर दिया है. स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ-साथ कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घरों से ही काम करने का निर्देश दिया है. यही नहीं सरकार और प्रशासन की ओऱ से ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक घर में जरूरी सामान रखने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें – Oh No! बदल गया ट्रैफिक नियम, अब कटेगा सीधे 10 हजार रुपए का चालान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.