RBSE 10th 12th Exam 2025: कब होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा ? 19.93 लाख छात्र होंगे शामिल, जानें डिटेल #INA

RBSE 10th 12th Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर आई है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने के अंत में आयोजित की जाएंगी.डिटेल जानकारी RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.

19.93 लाख छात्र परीक्षा में शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं वर्ष 2025 में शुरू होंगी. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ी है. इस बार लगभग 50,000 अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 19.93 लाख हो गई है. परीक्षा सही तरीके से हो इसके लिए स्कूल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 

छात्रों के लिए तैयारी के टिप्स

समय प्रबंधन: अपने पढ़ाई के लिए एक सही टाइम-टेबल बनाएं और उसे सख्ती से पालन करें.
सिलेबस का रिविजन करें:सिलेबस के सभी विषयों को अच्छी तरह से समझें और नोट्स बनाएं.
मॉक टेस्ट: मॉक टेस्ट देने से आपको परीक्षा के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. यह आपकी समय मैनेजमेंट क्षमता को भी सुधारता है.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें: परीक्षा के समय पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. पर्याप्त नींद और पोषक भोजन लें.
रिविजन है सबसे जरूरी: समय-समय पर अपने नोट्स का रिविजन करें, ताकि आपको हर चीज याद रहे.

ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा से पहले खान ने CM नीतीश से की मुलाकात, राजनीति में आने को लेकर चर्चा हुई तेज

ये भी पढ़ें-BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, एग्जाम के लिए तैयारी पूरी

ये भी पढ़ें-इस राज्य में सभी यूनिवर्सिटी को 30 दिनों में जारी करना होगा रिजल्ट, BRABU ने जारी किया निर्देश


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button