देश – जितेंद्र सिंह होंगे रॉउज एवन्यू कोर्ट के स्पेशल जज, दिल्ली हाई कोर्ट ने 256 जजों को किया ट्रांसफर #INA

( रिपोर्टर – सुशील पाण्डेय )

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में न्यायपालिका की उच्च और निचली अदालतों के 256 जजों का ट्रांसफर कर दिया है. दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इसमें पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख रहे बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की सुनावई करने वाले जस्टिस भी शामिल हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने जजों के ट्रांसफर को लेकर दो अलग-अलग अधिसूचना जारी की थी. ट्रांसफर के अलावा इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है. दिल्ली हाई कोर्ट ने  चीफ जस्टिस और इस कोर्ट के जजों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में पोस्टिंग और ट्रांसफर किया है.

जस्टिस जितेंद्र सिंह रॉउज एवन्यू कोर्ट के होंगे स्पेशल जज

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने  उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की.  आदेश के मुताबिक एडिशनल सेशन जज जितेंद्र सिंह को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू में ट्रांसफर किया गया है. स्पेशल जज राकेश स्याल के रिटायर होने के बाद यह अदालत खाली थी. 

जस्टिस राकेश स्याल विधयकों के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट चलाते थे. इसमें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला शामिल था. इस कोर्ट में सिख दंगे से जुड़ी कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर का भी मामला था.

जस्टिस गोमती मनोचा पहुँची पटियाला हाउस कोर्ट

पटियाला हाउस अदालत की स्पेशल जज (पॉक्सो) छवि कपूर को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू अदालत में ट्रांस्फर किया गया है . पटियाला हाउस कोर्ट में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर रद्दीकरण रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही है.  एडिशनल सेशन की जज गोमती मनोचा ने स्पेशल जज छवि कपूर की जगह ली है. पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों की केस भी इसी कोर्ट में है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button