देश – मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर ही रहूंगा: PM मोदी #INA
PM Modi Inaugurates Health Projects: पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को कई स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात की. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन देश में बहुत बढ़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का ये उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है ये भारतीय संस्कृति की जीवनदर्शन का प्रतीक है, हमारे ऋषियों ने कहा कि है कि आरोग्यम परमम भाग्यम, यानी आरोग्य ही परम धन है. ये प्राचीन चिंतन आज आयुर्वेद दिवस के रूप में पूरी दुनिया में छा रहा है.
150 से ज्यादा देशों में मनाया जा रहा आयुर्वेद दिवस
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है, ये प्रमाण है आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का, और ये प्रमाण है नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश ने आयुर्वेद के ज्ञान के मोरल मेडिशन के साथ जोड़कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, नोएडा में मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गुरफान
पीएम मोदी ने कहा कि एम्स इसका एक बड़ा केंद्र बना है. साल साल पहले आज ही के दिन मुझे इस इंस्टीट्यूट के पहले फेस को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था. आज भगवान धनवंतरि की जयंती के मौके पर मुझे इसके द्वितीय फेस के लोकार्पण का मौका मिल रहा है. अब यहां पंचकर्म जैसी प्राचीन पद्धतियों का आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूजन देखने को मिलेगा.
पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
पीएम ने कहा कि आयुर्वेद और मेडिकल साइंस की इस भीड़ में एडवांस रिसर्च भी होगी. मैं इसके लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश की प्रगति की तेज होगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस उद्देश्य के साथ अपने नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं. पहला बीमारी होने से पहला का बचाव, दूसरा समय पर बीमारी की जांच, तीसरा मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं, चौथा छोटे शहरों में अच्छा इलाज डॉक्टरों की कमी दूसरा करना और पांचवां स्वास्थ्य सेवा में टेक्नोलॉजी का विस्तार.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
13 हजार करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब हेल्थ सेक्टर को होलिस्टिक हेल्थ केयर की नजर से देखता है. आज इस कार्यक्रम में इन पांच स्तंभों की मजबूत झलक दिखाई देती है. आज यहां लगभग 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. आयुष स्वास्थ्य योजना के तहत चार सेंटर ऑफ सेंटर ऑफ एक्सलेंस, ड्रोन के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर सर्विस, एम्स दिल्ली और एम्स बिलासपुर में नया इंफ्रास्ट्रक्चर, देश के पांच अन्य एम्स में सेवाओं का विस्तार, मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत, नर्सिंग कॉलेजों का भूमि पूजन, देश में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े ऐसे अनेकों काम आज हुए हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या मंदिर में 500 साल बाद पहली बार दिवाली मनाएंगे रामलला: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इनमें से कई अस्पताल हमारे श्रमिक भाई बहनों के इलाज के लिए बनाए गए हैं. ये अस्पताल हमारे श्रमिक वर्ग की सेवा का केंद्र बनेंगे, आज जिन फार्मा इंस्टीट्यूट का लोकार्पण हुआ है उनसे देश में ही एडवांस मेडिसिन के साथ हाईक्वालिटी स्टेंस और इम्प्लांट भी बनेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष चला रही है, इससे ना सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बच रही है, नवजात शिशुओं का जीवन बच रहा है, बल्कि वो गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बच रहे हैं. मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर ही रहूंगा. देश आज इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है..
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.