BAN vs SA: साउथ अफ्रीका ने बनाया दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार टेस्ट में किया ये कारनामा #INA

BAN vs SA: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 577 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है और मैच में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से 3 खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़ा. इस तरह अफ्रीकी टीम एशिया में अपना तीसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार 550 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है.

एशिया में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े टेस्ट स्कोर

  • 584/9d बनाम पाकिस्तान, अबू धाबी, 2010
  • 583/7d  बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2008
  • 577/6d बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2024*
  • 558/6d बनाम भारत, नागपुर, 2010
  • 540 बनाम भारत, चेन्नई, 2008

साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजी ने जड़े शतक

इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीके के लिए टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स  और वियान मुल्डर ने शानदार शतक लगाए. टोनी डी जोर्जी ने 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 177 रनों की पारी खेली. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 106 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल है. जबकि मुल्डर ने 8 चौके और 4 छक्कों के दम पर 105 रनों की पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की इस पहली पारी में कुल 17 छक्के लगे. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 14 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया. साल 2010 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 15 छक्के लगाने का कारनामा किया था.

टेस्ट मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के

  • 17 बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2024*
  • 15 बनाम वेस्टइंडीज, बैसेटेरे, 2010
  • 12 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2009
  • 12 बनाम भारत, सेंचुरियन, 2010

यह भी पढें:  IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: लंबे समय बाद ऑक्शन में नजर आएंगे ये स्टार खिलाड़ी, टूटेंगे आईपीएल के सभी रिकार्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button