देश- बाबा सिद्दीकी परिवार का चुनाव और मक्का-मदीना कनेक्शन, जीशान ने याद किए बीते दिन- #NA
बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अपने पिता की हत्या के बाद एनसीपी अजीत पवार गुट में शामिल हुए. उन्हें अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर टिकट भी दिया गया है. अपने पिता की हत्या के बाद अब वह पहला उमरा करने पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने अपने पिता को याद किया. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव से पहले और बाद में बाबा सिद्दीकी हमेशा उमरा करते थे.
जिशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी को याद करते हुए लिखा, “साल 1999 में पापा के पहले विधायक चुनाव के बाद और 2019 में मेरे पहले चुनाव के बाद भी पापा और मैं हमेशा उमरा करते थे और अपना चुनाव नामांकन दाखिल करने के बाद मक्का और मदीना जाते थे. पापा के बिना यह मेरा पहला उमरा होगा लेकिन जैसे ही मैं जेद्दा एयरपोर्ट पर उतरा कुछ स्थानीय लोगों ने मुझे रोका और मेरे साथ एक तस्वीर खींची और बताया कि वह मेरे पिता के फैन हैं. यही दुनिया भर में प्यार और सम्मान तो है जो उन्होंने कमाया है.”
ये भी पढ़ें
Since papas first MLA election in 1999 and after my first election too in 2019 papa and I would always do Umrah and visit Mecca and Madinah after filing our election nomination. This will be my first umrah without papa but as I landed at Jeddah airport now a few locals stopped
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) October 31, 2024
MVA पर बोला था हमला
अजीत पवार गुट ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिया है. इसके बाद वह हाल ही में महा विकास अघाड़ी पर हमला बोलते नजर आए थे. उन्होंने महाविकास अघाड़ी को पाखंडी बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें अंधेरे में रखा गया. जीशान ने कहा कि एमवीए के नेताओं ने शुरू में उनसे मुलाकात की थी और वादा किया था कि वह अपने दिवंगत पिता की विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में बिना किसी विरोध के चुनाव लड़ सकते हैं.
NCP में शामिल होकर क्या कहा?
जीशान ने एनसीपी अजीत पवार में शामिल होने के बाद जनता से कहा था कि मैं लोगों के जनादेश की मांग करूंगा और उस उद्देश्य को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा, जिसके लिए मेरे पिता ने अपनी जिंदगी को समर्पित कर दिया. बांद्रा ईस्ट और उससे आगे के लोगों की सेवा की के लिए मैं हर मुमकिन कोशिश करूंगा.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link