दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे PM मोदी, जवानों को मिठाई खिलाकर दीं शुभकामनाएं, आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए प्रधानमंत्री #INA
PM Modi Diwali Celebration 2024: आज देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी भी दिवाली मनाने गुजरात के कच्छ पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी जवानों के बीच पहुंचकर दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली के मौके पर सेना के जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाते हैं.
सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. ऐसे में गुरुवार सुबह पीएम मोदी ने सबसे पहले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास एक जनसभा को भी संबोधित किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi celebrates Diwali with BSF, Army, Navy and Air Force personnel at Lakki Nala in the Sir Creek area in Kachchh, Gujarat. pic.twitter.com/WS7vS8xZak
— ANI (@ANI) October 31, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.