दिवाली के मौके पर आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, बाइक पर पटाखे ले जाते वक्त धमाका, तीन लोगों की मौत, 11 घायल #INA
Andhra Pradesh Explosion: दिवाली के मौके पर आंध्र प्रदेश में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों दुर्घटनाएं पटाखों में विस्फोट के चलते हुई. गुरुवार को हुई पटाखा विस्फोट में एक शख्स जिंदा जल गया, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना राज्य के एलुरु शहर में उस वक्त हुई जब एक शख्स अपनी बाइक पर थैले में भरकर पटाखे ले जा रहा था.
थैले के जमीन पर गिरने से हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा गंगनम्मा मंदिर के पास हुआ. जहां सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के टकराने से ‘प्याज बम’ से भरा थैला जमीन पर गिर गया. प्याज बम इतना खतरनाक था कि थैला जमीन पर गिरते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वहां मौजूद छह लोग घायल हो गए. उसके बाद घायलों को एलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC ने ऋषभ पंत को किया रिलीज, ऑक्शन में CSK नहीं PBKS लगाएगी सबसे बड़ी बोली
24 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना
पुलिस के बताया कि इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पटाखा विस्फोट में इतना शक्तिशाली था कि मृतक का शरीर के चिथड़े हो गए. उसकी पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राज्य में इस तरह की ये दूसरी घटना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे
चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी कहानी
वहीं इस हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से भर गया. इस दौरान कागज के टुकड़े इधर-उधर उड़ने लगे. जैसे ही धुआं छंटा, धमाके में किसी तरह से जिंदा बच गए लोग इधर से उधर भागते दिखे. लोगों ने बाइक सवार के शरीर के टूकड़े दूर तक देखे.
ये भी पढ़ें: PM Modi Diwali Celebration 2024: दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे PM मोदी, मिठाई खिलाकर जवानों को दी शुभकामनाएं
पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका
इसके अलावा राज्य के पश्चिमी गोदावरी जिले में बुधवार शाम को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. जिसमें जिससे फैक्ट्री में आग लग गई. जिसमें दो महिलाएं जिंदा जल गईं. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया गया कि भारी बारिश और आंधी के दौरान उंद्रजावरम मंडल के सूर्यरावपालम में पटाखा फैक्ट्री में वज्रपात के चलते आग लग गई. दरअसल, इस दौरान फैक्ट्री के ऊपर बिजली गिर गई. जिससे वहां आग लग गई. उसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे से गांव में दहशत फैल गई. जिसमें दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.