Viral Video : जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर शख्स ने खींचा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो! #INA
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा भी आ जाए. दरअसल, एक वीडियो वायल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जिंदा गाय को ट्रैक्टर में बांधकर खींच रहा है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर कहां का है ये मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांध रखा है. शख्स ट्रैक्टर से बांधकर खींच रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिंदा गया तो युवक खींचता है. वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाय के चारों पैरों को बांध दिया गया है और उसे बेदर्दी से खींचा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के जिला संभल की बताया जा रहा है. संभल जिले के ग्राम प्रधान ओमवती के पति और गोशला केयरटेकर कालू और नेम सिंह के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
क्रूरता : यूपी के जिला संभल की गोशाला में एक जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया। ग्राम प्रधान ओमवती, प्रधान पति रूपकिशोर, गोशाला केयरटेकर कालू, नेम सिंह पर FIR दर्ज हुई। pic.twitter.com/JKUUTQoATk
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 2, 2024
ये भी पढ़ें- ‘यार प्लीज मेरी मम्मा आ जाएंगी…’ जब नेता को महिला ने किया बार-बार मना!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो लोग कहां पर हैं, जो गाय के नाम पर लोगों की जान लेते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि देखिए, यही सच्चाई है कि हम गाय के साथ क्या कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई और ऐसा करता तो उसके घर पर बुलडोजर चला गया होता है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने कड़ी आलोचना की है औऱ कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ‘मुसलमान जवानी में मुर्गा चुराते हैं…’ इस शख्स ने खोले ऐसे राज कि सुनकर नहीं होगा यकीन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.