इन राज्यों में छाने वाला है अंधेरा! NTPC की पांच यूनिट में बंद हुआ विद्युत उत्पादन, जानें क्या है वजह #INA

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित एनटीपीसी परियोजना की पांच यूनिट में विद्युत उत्पादन बंद होने की खबर है. जिसके चलते यूपी समेत आठ राज्यों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि इन पांचों यूनिट से 210 मेगावाट बिजला का उत्पादन होता है. दरअसल, इन विद्युत उद्पादन यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में रिसाव हो गया था. इसके बाद इनको बंद कर मरम्मत का काम शूरू कर  दिया गया है. एनटीपीसी प्रबंधन के मुताबिक, प्लांट को ठीक कर इस यूनिट को जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिससे विद्युत उत्पादन शुरू किया जा सके.

35 दिनों के लिए बंद की गई थी यूनिट

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की यूनिट संख्या पांच को 12 सितंबर को 35 दिनों के लिए वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था. हालांकि ये तय समय पर शुरू नहीं हुई. 40 दिनों बाद 17 अक्टूबर को जैसे ही इसे संचालित करने की कोशिश की गई, इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई और प्रबंधन को इसे फिर से बंद कराना पड़ा. 22 अक्टूबर को मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया. एक गुरुवार के इसके ब्वायलर ट्यूब में फिर से रिसाव होने लगा. पहले इसे सही करने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में इसे बंद करना पड़ा. अब मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही इसे दोबारा से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

यहां से इन राज्यों में होती है बिजली की सप्लाई

बता दें कि इस एनटीपीसी परियोजना की क्षमता 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन है. इसमें यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210 -210 वहीं छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है. यहां पैदा होने वाली बिजली उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश प्रदेशों को सप्लाई की जाती है. एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा के मुताबिक, यूनिट संख्या पांच को तकनीकी खराबी के चलते बंद कराकर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 24 साल बाद टीम इंडिया शर्मसार, घर पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

दिवाली पर भी हुई परेशानी

बता दें कि इससे पहले पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा़ आशीष गोयल ने निर्देश जारी किया था कि 15 नवंबर तक किसी भी प्रकार की कटौती नहीं होगी, जिसे लेकर विभाग के अधिकारियों को जिला न छोड़ने का आदेश दिया था. लेकिन, दीपावली पर आदेश का पालन नहीं किया गया जिससे रायबरेली जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती होती रही.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: ‘झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button