Paris Paralympics 2024: आज आखिरी दिन भारत के पास 30वां मेडल जीतने का मौका, इस खिलाड़ी पर जिम्मेदारी #INA
Paris Paralympics 2024 Day-11 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2025 का आज 11वां दिन है और आज एक बार फिर भारतीय एथलीट से मेडल्स की उम्मीद रहेगी. अब तक भारत ने 29 मेडल्स जीत लिए हैं. हालांकि, आज सिर्फ एक ही मैच है, जिसमें पूजा ओझा एक्शन में नजर आएंगी और यदि वह सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो फाइनल में जगह पक्की कर लेंगी.
भारत जीत चुका है 29 मेडल्स
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत ने अब तक 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं, यानि भारत के खाते में 29 मेडल्स आ चुके हैं. लेकिन अगर आप मेडल्स टैली पर गौर करें, तो चाइना 216 मेडल्स के साथ नंबर-1 पर है, दूसरे नंबर पर 120 मेडल्स के साथ ग्रेट ब्रिटेन है और युनाइटेड स्टेट्स 102 मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर है. 29 मेडल्स जीतकर भारत मेडल टैली में 16वें स्थान पर है.
Let’s gear up💪🏻 for the penultimate day as our #ParaCanoe 🚣♀️ athlete Pooja Ojha attempts to end India’s 🇮🇳campaign on a high note⚡at the #ParisParalympics2024🇫🇷
Come together to #Cheer4Bharat🇮🇳 and give your love and support❤️ to Pooja!
Watch the #Paralympics2024 on ⏩ DD… pic.twitter.com/ge2nvnQHB7
— SAI Media (@Media_SAI) September 7, 2024
बता दें, भारत का ये सबसे अच्छा पैरालंपिक बीत रहा है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल्स जीते थे, जबकि इस बार भारत ने इस संख्या को बढ़ाकर 29 कर लिया है.
आज पूजा पर होगी सभी की नजरें
8 सितंबर यानि आज पेरिस पैरालंपिक का आखिरी दिन है और सभी की नजरें भारत की पूजा ओझा पर रहेगी. महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) में उतरेंगी. उनके पास भारत की मेडल संख्या को 30 तक पहुंचाने का बेहतरीन मौका है. पूजा का सेमीफाइनल मैच दोपहर डेढ़ बजे से है, लेकिन अगर वह फाइनल में पहुंचने में सफल होती हैं, तो 3 बजे फाइनल खेलेंगी.
कैनो स्प्रींट:
महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) पूजा ओझा : दोपहर डेढ़ बजे. (यदि फाइनल में पहुंचीं, तो मुकाबला 3 बजे होगा)
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में फाफ डू प्लेसिस नहीं, ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के कप्तान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 कारणों के चलते आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है RCB, वरना लग जाती खिताबों की झड़ी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.