कैटरीना कैफ बनाने के बदले की गंदी मांग, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के घिनौने सच से उठाया पर्दा #INA
Nora Fatehi Career Struggle: बॉलीवुड में आज के समय नोरा फतेही एक जाना-माना नाम है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिग से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में कई लोग आते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और दिक्कतों का सामना कर आगे बढ़ते हैं. इन्हीं में एक नोरा भी हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया है. अब हाल ही में उन्होंने में संघर्ष के दिनों के बारे में बात की है. जब वो इस इंडस्ट्री में आई तो अपने ख्वाबों का पीछा करने के दौरान एक्ट्रेस को कई समस्याओं से गुजरना पड़, उनका फायदा उठाने की भी कोशिश की गई. चलिए जानते हैं.
मदद के नाम पर उठाया फायदा
हाल ही नोरा ने मेलबर्न में राजीव मसंद से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘ जब मैं कनाडा से भारत अपने करियर की तलाश में शिफ्ट हुईं, तो मुझे कई बातों का अंदाजा नहीं था. उन दिनों में कई अजीब लोगों से मिली, तब में सोचती थी कि इस इंसान को भगवान ने भेजा है. मैंने बहुत बेवकूफों को फॉलो किया है. इसकी वजह से मैं बहुत डरावनी सिचुएशन में फंसी हूं, जिसके अंत में लोग मुझसे कहते थे कि बताओ मुझे इसके बदले क्या मिलेगा? और तब मुझे उससे लड़ना पड़ता था. ये अजीब था. जिन लोगों से मेने करियर को लेकर मदद मांगी उन्हीं ने मेरा फायादा उठाया, मुझे ठगा. मैं तब 22 साल की थीं और मेरे अंदर इतनी समझ नहीं थी कि कौन अपने फायदे के लिए मेरे भोलेपन का इस्तेमाल कर रहा है.’
एक्ट्रेस को लेनी पड़ी थेरेपी
नोरा फतेही ने आगे कहा- ‘जब मेरे साथ ऐसी चीजें होने लगी तो फिर मेने सीखा की सामने वाले को कभी भी ये मत दिखाओं की आपको काम की जरूरत है, क्योंकि फिर वो फायदा उठाते हैं. मेरे लिए वो वक्त काफी मुश्किल था और मेरी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा. मुझे थेरेपी की मदद लेनी पड़ी की. क्योंकि उन दिनों मेने कई रिजेक्शन का सामना किया था.’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि लोग उनसे ये भी पूछते थे कि तुम्हें अगली कैटरीना कैफ बनना है क्या, लेकिन बदले में कुछ देना होगा.’
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj: कंगना से लेकर परिणीति तक इस तरह भाई दूज मना रहे सितारें, फैंस को दी शुभकामनाएं
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.