BCCI: बीसीसीआई जल्द मिलने वाला है नया सचिव, जय शाह को रिप्लेस करने की रेस में ये नाम सबसे आगे #INA

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ज के सचिव जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बन चुके हैं. आईसीसी अध्यक्ष के रुप में उनका कार्यकाल 1 दिसंबर को शुरु होगा. फिलहाल शाह बीसीसीआई के सचिव हैं. जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले बीसीसीआई को नया सचिव ढूंढ लेना है. बोर्ड के नए सचिव के रुप में एक नाम काफी आगे चल रहा है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है.

ये दिग्गज हो सकता है अगला सचिव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव के रुप में रोहन जेटली का नाम काफी आगे चल रहा है. रोहन जय शाह की तरह ही युवा हैं. पेशे से वकील हैं और क्रिकेट प्रशासन में सचिव हैं. रोहन फिलहाल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उनकी देखरेख में ही दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है जिसमें युवा क्रिकेटर्स को भरपूर मौका मिल रहा है.

ये नाम भी चर्चा में

रोहन जेटली के अलावा एक और नाम बीसीसीआई के सचिव    के रुप में अनिल पटेल का नाम भी आगे चल रहा है. अनिल पटेल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. जय शाह गुजरात से संबंध रखते हैं इसलिए अनिल पटेल का नाम भी मजबूत दावेदार के रुप में देखा जा रहा है लेकिन जो रिपोर्ट्स आई हैं उसके मुताबिक रोहन जेटली ही आगे चल रहे हैं.    

जय शाह संभालेंगे आईसीसी 

जय शाह अक्तूबर 2019 में बीसीसीआई सचिव बने थे. 5 साल के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 1 दिसंबर से वे आईसीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. शाह को आईसीसी अध्यक्ष के रुप में निर्विरोध चुना गया था. शाह से पहले 4 भारतीय आईसीसी प्रमुख का पद संभाल चुके हैं. ये नाम हैं जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर.  

 

ये भी पढ़ें-   इधर रोहित और कोहली…उधर बाबर आजम, भारत और पाकिस्तान की हार का कारण बन रहे हैं ये स्टार खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक के अलावा इस खूंखार विदेशी विकेटकीपर पर ऑक्शन में बरसेगा पैसा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: शिखर धवन ही नहीं बल्कि ये 2 दिग्गज भी इस बार आईपीएल में नहीं आएंगे नजर, 2008 से ही फैंस के रहे फेवरेट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button