Train Cancelled: त्योहारी सीजन के बीच दर्जनों ट्रेन कैंसिल, जानें किस तारीख तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट #INA

Train Cancelled: दिवाली का त्योहार बीत गया है, छठ आने में जब सिर्फ दो दिन ही शेष हैं. तब इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना टेंशन का विषय है. क्योंकि इन दिनों ज्यादातर लोग सफर में हैं. कोई छठ के लिए घर जा रहा है तो कोई दिवाली की छुट्टियां मना कर अपने कार्यस्थल की ओर लौट रहा है. अगले कुछ दिनों में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. हालांकि रेलवे ने इस बार लगभग 7500 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं. ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. 

इस कारण से कैंसिल की गई ट्रेनें

आपको बता दें कि रेलवे अपनी कनेक्टिविटी को बढ़ा रहा है. जिस वजह से अलग-अलग रेल डिवीजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ने का काम कर रहा है. ताकि दूर दराज के इलाकों तक भी रेल सेवा की सुविधा मिल सके. इसी वजह से त्योहारी सीजन में भी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम होना है. जिस वजह से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेन कैंसिल की गई है.

यह ट्रेनें कीं गईं कैंसिल

जोधपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14813  जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 नवंबर 2024 और 10 नवंबर 2024 को कैंसिल रहेगी. 

भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 और 11 नवंबर 2024 को कैंसिल रहेगी. 

यह भी पढ़ें: क्या आभा कार्ड में भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का बीमा, आखिर इसे बनवाने का फायदा क्या?

यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट 

ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 को सांगानेर पर सुबह 11:25 पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी यानी यह ट्रेन सांगानेर अजमेर के बीच ही चलेगी. 

ट्रेन नंबर 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 10 नवंबर 2024 को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेटेड होगी यानी 5:40 पर चलेगी और अजमेर-सांगानेर के बीच शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. 

ट्रेन नंबर 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 9 नवंबर 2024 को फुलेरा पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह ट्रेन फुलेरा से जयपुर के बीच चलेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button