CM योगी ने औरंगजेब से की आलमगीर आलम की तुलना, एक ने देश को लूटा और दूसरे ने JMM को #INA

Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब से जेएमएम और इंडी गठबंधन की सरकार झारखंड में आई है, तब से इसने यहां पर घुसपैठ प्रारंभ कर दिया है. यहां के डेमोक्रेटिक को बदल दिया है.

आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की

दुर्गा पूजा हो या रामनवमी, वहां पथराव होता है. उपद्रवियों को आश्रय देती है. मैंने उन लोगों से कहा कि पत्थरबाज हो या उपद्रवी, इन सबका इलाज सिर्फ एक है- भाजपा को लाइए और सुरक्षित यात्रा को आगे बढ़ाइए. बहनों-भाईयों आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. जिसमें समृद्धि है और सुशासन भी है, जिसमें विकास भी है और विरासत भी. इसके साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की है. उन्होंने कहा कि एक आलमगीर औरंगजेब था, जिसने देश को लूटा और दूसरा जेएमएम का मंत्री था, जिसने गरीबों को लूटा.’

ये लोग घुसपैठियों को पनाह दे रहे हैं- सीएम योगी

आगे योगी ने कहा कि ‘एक रहिए और नेक रहिए. मैं बार-बार कहता हूं, देश का इतिहास गवाह है, जब भी जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर कटे हैं तो निर्ममता से कटे हैं. हम बार-बार कहते हैं कि जाति के नाम पर मत बंटिए. बांटने वाले लोग देश को धोखा दे रहे हैं. हर किसान, बेटी-बहन स्वलंब का जीवन जीए. यहां बांटने वाले लोगों का, राजनीतिक दलों का हिस्सा नहीं है. ये लोग घुसपैठिया को घुसने दे रहे हैं. ये लोग हिंदुओं को जाति, क्षेत्र के नाम पर बांट रहे हैं. यह समय बटने का नहीं है, यह समय देश के बारे में पीएम मोदी के सोच के अनुसार कार्य करने का समय है.’ 

यह भी पढ़ें- राजनीति से संन्यास ले सकते हैं शरद पवार, विधानसभा चुनाव से पहले कह दी बड़ी बात

‘2 वर्षों में 500 वर्षों का काम किया’

अयोध्या राम मंदिर पर सीएम योगी ने भाषण देते हुए कहा कि ‘जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, आज वे देख रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया है और राम जी भव्य मंदिर में विराजमान भी हो गए हैं. राम भक्त 500 वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. इसके लिए संघर्ष कर रहे थे. लाखों की संख्या में लोगों ने इसके लिए बलिदान भी दिया. ये कांग्रेस, आरजेडी, जेएमएम के लोग राम मंदिर के निर्माण में बाधक थे और जैसे ही देश की जनता जर्नादन ने निर्णय देकर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता मोदी जी को देश की कमान सौंपी. सिर्फ 2 वर्षों में 500 वर्षों का समाधान हो गया. यह पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे और आज सभी पत्थरबाज राम-राम सत्य की यात्रा में जा चुके हैं. ये पत्थराबज 2017 के पहले यूपी में भी थे. यूपी में 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलता था और अब कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं.’ 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button