Bigg Boss 18: हार के भी जीत गए विवियन डीसेना, गेम में बहाया खून, बिग बॉस ने ऐसे पलट दी बाजी #INA

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है.  बीते दिन शो में टाइम गॉड बनने के लिए टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को टीम ए और टीम बी में बांटा गया. जहां टीम ए में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक थे. वहीं टीम बी में करण वीर मेहरा (Karanveer Mehra)  के साथ सारा अरफीन खान, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा थे. टास्क के दौरान विवियन को चोट लग जाती है, पहले हाथ और फिर उनके पैस से भी खून निकलने लगता है. इतना ही नहीं गेम को हारने के बाद भी विवयन दोबारा टाइम गॉड बन जाते हैं. चलिए जानते हैं कैसे-

गेम में लगी विवयन को चोट 

 टाइम गॉड के लिए जब गेम कि शुरुआत होती है तो दोनों टीमों के बीच हाथापाई होथे हुए भी नजर आती है. इस दौरान  रजत दलाल काफी गुस्से में रहते हैं. वो विवयन (Vivian Dsena) की टीम को खेलने ही नहीं देते है. इस बीच विवयन के पहले हाथ में चोट लगती है. वहीं तीसरे राउड के दौरान उनका पैर में बुरी तरह से खून निकलने लगता है. इसके बाद विवयन जब अपना पैर साफ करने के लिए अंदर जाते हैं तो उनकी मदद करने के लिए श्रुतिका आ जाती है. हालांकि विवयन उनकी मदद नहीं लेते हैं.

हारकर भी  टाइम गॉड बने विवयन

तो अब होता ये है कि करणवीर की टीम गेम जीत जाती है. ऐसे में उसकी टीम के सभी लोग टाइम गॉड बनने के लिए चुने जाते हैं. इन सबके बीच एक गेम होता है.  टीम बी, करणवीर को नया टाइम गॉड बनाती है. लेकिन जब करणवीर टाइम गॉड की छड़ी पकड़कर सारा से बात कर रहे होते हैं तब सारा गुस्से में उस छड़ी को तोड़ देती हैं. ऐसे में बिग बॉस भड़क जाते हैं. सारा को उनके वॉयलेंट बिहेवियर की वजह से घर के बाहर का रास्ता दिखाते हैं और करणवीर से टाइम गॉड होने का अधिकार वापस ले लेते हैं. इसके बाद दोबारा विवियन  टाइम गॉड बन जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- ऑन स्क्रीन भाई को लिपकिस कर हुई ट्रोल, अब कहां गायब है टीवी की ये हसीना



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button