CM आतिशी की कैबिनेट ने उठाया बड़ा कदम, बस में मार्शलों की होगी दोबारा से तैनाती #INA
Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक बैठक में दोबारा से बसों में मार्शल की बहाली का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल ने सीएम आतिशी के सामने मार्शलों के मुद्दे पर रिपोर्ट पेश की. इसमें बसों में मार्शल बहाल करने की सिफारिश की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि 10 हजार मार्शल दोबारा बसों में बहाल होंगे. इससे जुड़ा एक प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को भेजने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेले में जाना है तो होटल की बुकिंग से पहले जान लें क्या हैं रेट, सुनकर आ जाएगा चक्कर
वहीं शनिवार को सीएम आतिशी ने सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स और बस मार्शलों की तैनाती को मंजूरी दी थी. इन्हें प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करना होगा. यह अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे. आतिशी के अनुसार, इन मार्शलों का जिम्मा दिया जाएगा कि वह आग जलाने की घटनाओं को नियंत्रण करने और शिकायतों का फॉलो-अप करेंगे.
ये भी पढ़ें: Justice Sanjiv Khanna: 51वें सीजेआई के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना कल लेंगे शपथ, कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे
प्रदूषण से लड़ने में सहायता करेंगे
आतिशी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया ‘दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में 10 हजार बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी. सोमवार से नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.
महिला सुरक्षा को लेकर तैनात होंगे- आतिशी
आतिशी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में बसों में मार्शल तैनात किए गए थे. ये मार्शल इसलिए तैनात होंगे, ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना ना हो.आतिशी का दावा है कि मार्शलों ने बच्चों के अपहरण का प्रयास रोका है. बुजुर्गों की भी सहायता की.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ शुरू होने से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, साधु संतों ने दिया आशीर्वाद
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.