छत्तीसगढ़ में ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, 3 महिला मजदूरों की मौके पर मौत, 13 घायल #INA

छत्तीसगढ़ में ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 महिला मजदूरों की जान चली गई. वहीं इस दुर्घटना में 13 अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों में पांच महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर जगदलपुर के बकावंड-जगदलपुर मार्ग पर शनिवार रात की है. पुलिस के अनुसार सभी 19 मजदूर काम खत्म करके पिकअप पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी उनके साथ इतना दर्दनाक हादसा हो गया.

बकावंड थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि ये सभी 19 मजदूर पाड़ापोर स्थित एक फर्म हाउस में काम करके कल रात एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. गाड़ी में सवार सभी मजदूर महिलाएं थीं. वापस जाते समय ग्राम राजनगर के पास विपरित दिशा से आती हुई गाड़ी के साथ भीषण टक्कर हुई और घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं तेरह लोग घायल हो गए जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलाें को जिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है. मृतको की पहचान पुन्नी, दयावती तथा मदम के रुप में की गयी है.

सभी मजदूर ओडिशा के रहने वाले थे. ये लोग जदगलपुर में एक कृषि फॉर्म में काम करने के लिए आए थे. शनिवार रात काम खत्म करके सभी मजदूर वापस अपने घर जा रहे थे, लेकिन तभी ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हुई और चारो तरफ चीख-पुकार मच गई. घटना के बारे में जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. हालांकि तब तक तीन लोंगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल जाने के लिए रेफर किया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए. हादसे के बारे में घरवालों को सूचित कर दिया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button