देश – 'आसमान की सीमा नहीं है, ये तो बस शुरुआत है', आखिरी उड़ान से पहले विस्तारा एयरलाइंस ने किया ट्वीट #INA
Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइन आज से इतिहास बन जाएगा. क्योंकि कल यानी 12 नवबंर से इस एयरलाइन की कमान एयर इंडिया के हाथ में होगी. ऐसे में विस्तारा की आखिरी फ्लाइट आज (11 नवंबर) उड़ान भरेगी. उसके बाद एयर इंडिया में इसका विलय हो जाएगा. एयरलाइंन के विलय से पहले विस्तारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट किया. जिसमें एयरलाइंस ने एयर इंडिया के साथ विलय से पहले परिचालन बंद करने से पहले अपने भागीदारों को विदाई संदेश भेजा.
एयरलाइंस ने किया ट्वीट
विस्तारा एयरलाइंस के आधिकारी एक्स अकाउंट से सोमवार को एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा गया, ‘जैसे विमान ऊपर चढ़ता है, वैसे ही हमारे सपने भी चढ़ते हैं; आइए भविष्य की ओर बढ़ें, जहां आसमान की सीमा नहीं है, बल्कि ये तो केवल शुरुआत है.’ एयरलाइन ने एयर इंडिया के रूप में अपने नए भविष्य का संकेत देने के लिए “सीमित संभावनाओं तक” का टैग भी जोड़ा.
ये भी पढ़ें: DDA ने 3400 फ्लैट्स की बिक्री की शुरू, सिर्फ 12 लाख रुपए में मिल जाएगा सपनों का घर, खरीदारों की लगी भीड़
एयरलाइन ने घोषणा की कि सितंबर 2024 से, ग्राहक धीरे-धीरे 12 नवंबर 2024 से यात्रा की तारीखों के लिए विस्तारा के साथ बुकिंग करने की क्षमता खो देंगे. बता दें कि विस्तारा एयरलाइन की उड़ान बंद होने से पहले एयरलाइन ने अपने एक्स हैंडल से कई और भी ट्वीट किए. जिनमें विमान में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया गया.
As the plane ascends, so do our dreams; let’s glide toward the future, where the sky isn’t the limit, but just the beginning.#ToLimitlessPossibilities pic.twitter.com/FByzY4PaPR
— Vistara (@airvistara) November 11, 2024
नवंबर 2022 में हुई थी विलय की घोषणा
बता दें कि विस्तारा और एयर इंडिया के बीच विलय की घोषणा पहली बार नवंबर 2022 में की गई थी, सौदा फाइनल होने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस के पास नई संयुक्त एयरलाइन में 25.1% हिस्सेदारी होगी. विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कहा है कि विलय का उद्देश्य बेड़े और नेटवर्क का विस्तार करके यात्रियों को अधिक विकल्प प्रदान करना है, साथ ही समग्र यात्रा अनुभव को भी बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: ‘नशामुक्ति में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं हमारे संत’, श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी
वहीं एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने विलय से पहले कहा था कि, ‘एयर इंडिया और विस्तारा की क्रॉस-फंक्शनल टीमें विमान, फ्लाइंग क्रू, ग्राउंड-आधारित सहयोगियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे मूल्यवान ग्राहकों को नए एयर इंडिया में यथासंभव सहज बनाने के लिए कई महीनों से एक साथ काम कर रही हैं.’
ये भी पढ़ें: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.