देश – Breaking News: यूपी के उन्नाव में खाना खाने से बीमार हुए 100 से ज्यादा बाराती, शादी समारोह में मचा हड़कंप #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार के बीच पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर एक बार फिर से सुलगने लगा है. दरअसल, मणिपुर में सोमवार को एक बार फिर से हिंसा भड़क गई.
इस दौरान कुछ कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले में स्थित सीआरपीएफ की एक चौकी पर हमला कर दिया. लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 कुकी उग्रवादी मारे गए. हालांकि इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं सोमवार को ही अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली. इसके बाद रामनगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां, ये है पूरा शेड्यूल
आज की मुख्य खबरें
1. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये चुनावी जनसभाएं चुमूर, सोलापुर और पुणे में होंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है. यहां 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि चुनावी परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: Manipur News: जिरीबाम में उग्रवादियों से मुठभेड़, 10 उग्रवादी ढेर, एक CRPF जवान घायल
2. उधर आज राजधानी दिल्ली में भारत और रूस के बीच इंटर गवर्मेंटल कमीशन (IGC) की बैठक का आयोजन होगा. जिसमें विदेश मंत्री जयशंकर भारतीय डेलिगेशन की अध्यक्षता करेंगे.
3. वहीं विस्तारा एयरलाइंस आज से इतिहास बन गई. कल इस एयरलाइंस ने विस्तारा नाम के साथ आखिरी उड़ान भरी. आज यानी मंगलवार से विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का संचालन एयर इंडिया करेगी. इसी के साथ यात्री एयर इंडिया के नाम से ही टिकट बुकिंग कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Mission Impossible 8 के सेट से अवनीत कौर ने शेयर की फोटो, टॉम क्रूज संग करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू?
प्रयागराज में छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन
उधर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को 10 हजार छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों का ये प्रदर्शन एक दिन-एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग को लेकर था. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई. जिसे छात्रों ने तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें कई छात्र घायल हो गए. बता दें कि आयोग ने PCS प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में करा रहा है. जबकि RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में कराई जाएगी. इसमें दो शिफ्ट 22 दिसंबर को जबकि एक शिफ्ट की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.