Breaking News: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स कई इलाकों में 450 के पार #INA
पीएम मोदी आज मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस तरह से मुंबई की सभी 36 सीटों को वह साधने का प्रयास करेंगे. इन सीटों में ठाणे, पालघर, नवी मुंबई सबसे अहम है. इस दौरान राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक 43 वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन शुरू होगा. श्रीलंका में संसदीय चुनाव-2024 को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. यह शाम चार बजे तक चलेगा. इसमें 196 प्रतिनिधियों और राष्ट्रीय सूची से 29 प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. इस तरह से 225 प्रतिनिधियों का चयन किया जा सकेगा.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, AQI 450 के ऊपर
दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, आज राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 432 है, जो कि खतरनाक श्रेणी में है. इस दौरान कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर है. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बता की जाए तो आनंद विहार में 473, अशोक विहार 471, जहांगीरपुरी 470, पटपड़गंज 472, पंजाबी बाग 459, नजफगढ़ 460, मुंडका 461 नेहरू नगर 462, विवेक विहार 470, वजीरपुर 467 दर्ज किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.