Best Honeywell Air Purifier In India: हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया, वायरस करेगा दूर, मिलेगी चैन की सांस #INA

Best Honeywell Air Purifier In India: भारत के कई महानगरों के साथ देश की राजधानी दिल्ली इस समय प्रदूषण की एक बड़ी समस्या से दो चार हो रही हैं. दिल्ली में तो इस समय बाहर के साथ-साथ घर के अंदर की भी हवा प्रदूषित हैं. इस खराब हवा के कारण आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैं. ऐसे समय में आपके लिए एयर प्यूरिफायर बहुत यूजफुल उपकरण साबित हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप भी अपने लिए एक Best Air Purifier खरीदने की सोच रहे है, तो आप इस ऑर्टिकल की मदद ले सकते हैं. 

यहां हमने आपके लिए 5 Air Purifier Honeywell कंपनी के लिस्ट किए हैं. यह आपको लिए हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य हानिकारक कणों को फिल्टर करके साफ कर देता हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह आपके बजट में मिलने वाला हैं. इसको आप अपने घर और ऑफिस दोनों जगह यूज कर सकते हैं. इसमें आपको फिल्‍ट्रेशन और होम क्‍लीनिंग तकनीक मिलती हैं. 

Best Honeywell Air Purifier In India क्यों होता है खास?

हनीवेल ब्रांड के एयर प्यूरीफायर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, जो बेहतर एरिया कवरेज और फास्ट फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इनका मल्टीपल स्टेज फिल्टरेशन घर के अंदर हवा की क्वालिटी को बेहतर करने का काम करता है. अगर आप घर के अंदर यह एयर प्यूरीफायर लगाते है, तो आप भी अपने घर में चैन की सांस ले पाएंगें. इनकी लॉन्ग टर्म और इफेक्टिव परफॉर्मेंस आपके घर की हवा को हानिकारक गैस और कैमिकल्स से दूर रखती है. इन प्यूरीफायर्स को एलेर्जेन, पॉल्यूटेंट्स और बदबू हटाने के लिए ही डिजाइन किया गया हैं. अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो हनीवेल के एफिशिएंट प्यूरीफायर आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं. 

1. Honeywell Air Touch HAC35M1101W Room Air Purifier

क्लासिक व्हाइट कलर के साथ आने वाला यह रूम एयर प्यूरीफायर कई अत्याधुनिक तकनीक के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको नैनोप्रोटेक्ट HEPA फिल्टर मिल रहा हैं. यह प्यूरीफायर हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को भी हटा सकता हैं. इससे आप 45 वर्ग फीट के कमरे की हवा को साफ कर सकते हैं. जिससे इस Air Purifier Honeywell को आप बेडरूम और लिविंग रूम कहीं पर भी रख सकते हैं.

Honeywell Air Touch HAC35M1101W Room Air Purifier

यहां देखें

प्रतिदिन 8 घंटे तक इस्तेमाल करने पर इसकी फिल्टर लाइफ करीब एक साल की होती हैं. यह एयर प्यूरीफायर 3D एयरफ्लो डिजाइन के साथ आ रहा है, जिससे आपको कमरे के चारों तरफ एक बराबर हवा मिलती है. इसका इंटेलिजेंट ऑटो मोड कमरे में प्रदूषण डिडक्ट होने पर ऑटोमैटिक प्यूरीफिकेशन स्टार्ट कर देता है. Honeywell Air Touch HAC35M1101W Room Air Purifier Price: 23,499 Rs

2. Honeywell New Launch Air Purifier for Home

हनीवेल कंपनी ने इस Best Air Purifier In India को 4-स्टेज फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया हैं. इसमें आपको H13 HEPA फ़िल्टर मिल रहा हैं. यह 589 वर्ग फीट के बड़े कमरे को कवर कर सकता है. इसमें आपको WiFi ऐप और वॉयस कंट्रोल फीचर मिल रहा हैं. इसकी फ़िल्टर लाइफ़ 9000 घंटे तक की हैं.

Honeywell New Launch Air Purifier for Home

यहां देखें

यह आपके कमरे से 99.99% PM2.5,बैक्टेरिया, मॉल्ड, पॉल्यूटेन्ट्स और टॉक्सिक गैस को साफ करता हैं. इसकी एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी हवा को कम टाइम में क्लीन कर देती हैं. एयर क्वालिटी इंडीकेशन के लिए इसमें आपको LED इंडीकेटर मिल जाते हैं. यह 9000 घंटे की लाइफ के साथ आता हैं. Honeywell New Launch Air Purifier for Home Price: 9,697 Rs

3. Honeywell Air Purifier for Home & Office, 3-in-1 filter – Pre-Filter

यह हनीवेल एयर प्यूरीफायर आपके घर और ऑफिस के लिए बेस्ट होता हैं. इसमें आपको 3-इन-1 प्री-फ़िल्टर मिल रहा हैं. इसका HEPA फिल्टर हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया साफ कर देता हैं.

Honeywell Air Purifier for Home & Office, 3-in-1 filter - Pre-Filter

यहां देखें

यह एक सक्रिय कार्बन फ़िल्टर होता हैं. यह Best Air Purifier In India 99.99% प्रदूषक गैस, एलर्जी, धुआं, धूल और पराग को हटाता है. इसमें आपको 235 वर्ग फीट या 22 वर्ग मीटर तक का कवरेज क्षेत्र मिल जाता हैं. इसमें आपको शांत संचालन मिल जाती हैं. इसको आप एक टच से नियंत्रित कर सकते हैं.  Honeywell Air Purifier for Home & Office, 3-in-1 filter – Pre-Filter Price: 4,987 Rs

4. Honeywell Air Purifier for Home, 5 Stage Filtration

5 स्टेज फ़िल्टरेशन तकनीक के साथ आने वाला यह Best Honeywell Air Purifier In India कई खास फीचर्स के साथ आ रहा हैं. यह एयर प्यूरीफायर आपके घर को धुंआ, पॉल्यूशन, बैक्टेरिया, वायरस और पेट डेंजर से भी प्रोटक्ट कर सकता हैं. सकी एडवांस टेक्नोलॉजी हवा से माइक्रो एलर्जेन के साथ ही PM 10 और PM 2.5 तक के प्रदूषण को 99.99% तक साफ करती है.

Honeywell Air Purifier for Home, 5 Stage Filtration

यहां देखें

इसमें आपको डुअल HEPA फ़िल्टर मिल रहा हैं. यह एक सक्रिय कार्बन फ़िल्टर होता हैं. यह आपके 43 वर्ग मीटर के कमरे की हवा साफ कर सकता हैं. इसका एडवांस फिल्टरेशन प्रोसेस 12 मिनट की फास्ट एयर प्यूरीफिकेशन साइकिल के जरिए आपके कमरे तुरंत फ्रेश और क्लीन हवा देती हैं. इसमें आपको क्वालिटी लेवल इंडीकेटर मिल जाता हैं. Honeywell Air Purifier for Home, 5 Stage Filtration Price: 8,889 Rs

5. Honeywell Move Pure3 Car Air Purifier

हनीवेल कंपनी का यह मूव प्योर3 कार एयर प्यूरीफायर हैं. इसमें आपको हेपा फिल्टर और फॉर्मेल्डिहाइड मिल रहा हैं, जो 99.9% धूल और धुआं हटाता हैं. यह 24 m³/h तक CADR और 388 वर्ग फीट तक के कवरेज एरिए को कवर करता है। इसमें भी आपको 3डी एयर थ्रो मिल रहा हैं.

Honeywell Move Pure3 Car Air Purifier

यहां देखें

इस Air Purifier Honeywell में आपको प्री-फ़िल्टर, नैनो-सिल्वर एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर, हाई ग्रेड H13 HEPA फ़िल्टर और सक्रिय कार्बन फ़िल्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें आपको सक्रिय उपयोग में 6-8 महीने तक का फ़िल्टर लाइफ मिल जाता हैं. इसको आप अपने कार में आराम से लगा सकते हैं. इसे आप कार के डैशबोर्ड या सेंट्रल आर्मरेस्ट पर रख सकते हैं. Honeywell Move Pure3 Car Air Purifier Price: 4,999 Rs

यह भी पढ़ें: Double Door Fridge Price 5 Star: कम बिजली खपत में ये फ्रिज देंगे पावरफुल कूलिंग, चुनें बेस्ट ऑप्शन

अमेजन पर अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button