महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बवाल, भगवान गणेश की फोटो पर चिपकाया कांग्रेस प्रत्याशी का पोस्टर, वीडियो वायरल #INA

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. यहां सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना दम-खम दिखाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस सियासी उठापटक के बीच मुंबई के अंधेरी से एक विवादित मामला सामने आया है. यहां अंधेरी पूर्व के चांदीवली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का एक पोस्टर मकान में भगवान गणेश की तस्वीर के ऊपर चिपका दिया गया, जिसके बाद से बवाल खड़ा हो गया है. यहां स्थानीय लोग आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. 

गणेश की तस्वीर पर चिपकाया फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के गेट पर ऊपर गणपति की तस्वीर और शुभ लाभ लिखा हुआ है. भगवान गणेश की फोटो पर कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर चिपका दिया. पोस्टर देखने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो में लोग मराठी में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

अमित मालवीय ने शेयर किया था वीडियो

बीजेपी के अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने लिखा महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय का अपमान करते हुए चांदीवली में नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणपति बप्पा की तस्वीर पर उनका पोस्टर चिपका दिया. गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और महाराष्ट्र के लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों का भी इस देवता से गहरा भावनात्मक लगाव है. हम सभी ने गणेशोत्सव के दौरान मुंबई में होने वाले बड़े पैमाने पर उत्सव को देखा है. गणपति बप्पा को अपवित्र करने की यह हरकत पूर्व नियोजित है और इसका उद्देश्य क्षेत्र के मुसलमानों को कांग्रेस को वोट देने का संकेत देना है. मुंबई में विभाजन के बाद सबसे खराब किस्म का वोट जिहाद देखने को मिल रहा है. कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है. 

चांदीवाली से मैदान में उतरे हैं नसीम खान

बता दें कि नसीम खान को कांग्रेस ने चांदीवाली से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले 2009 से 2019 तक नसीम खान इस सीट से विधायक रह चुके हैं और उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक दिलीप लांडे से है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 23 नवंबर को मतदान किया जाएगा. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button