मऊ में 2 पक्षों में खूनी झड़प, पुलिस पर किये पथराव, जमकर हुआ बवाल #INA
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बड़ा बवाल हुआ है. यह बवाल घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुवन मोड़ रोडवेज बाजार में हुआ. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दो बाइकों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों पक्षों में पहले नोंकझोंक, फिर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. जब पुलिस को बवाल की जानकारी हुई तो सीओ घोसी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उपद्रवियों ने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जानकारी के मुताबिक, घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुवन मोड़ रोडवेज बाजार में शुक्रवार रात दो बाइकों की मामूली टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जब इस बात की जानकारी उनके परिजनों और गांव वालों को हुई तो वह लोग मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मधुवन मोड़ रोडवेज बाजार में जमा हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और हिंसक झड़प शुरू हो गई. बाजार में ये लोग बवाल मचाने लगे. कई गाड़ियां तोड़ दीं.
उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी
जब इस बात की जानकारी घोसी सीओ और थाना प्रभारी को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस को देख भीड़ ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव में सीओ और थाना प्रभारी दोनों घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस की भी गाड़ियां भी तोड़ दीं. बवाल बढ़ता देख अन्य थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले से आला अधिकारी घोसी पहुंच गए. एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बवाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने माइक से अनाउंसमेंट कर बवाल कर रहे लोगों को बातचीत का ऑफर तक दिया.
उपद्रवियों से बातचीत कर रहे SDM
हालांकि SDM की गुजारिश के बाद भी उपद्रवी शांत नहीं हुए. उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुवन मोड़ रोडवेज बाजार में दो पक्षों में वाद-विवाद हुआ था. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. लोगों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही शांति व्यवस्था स्थापित कर ली जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.