Breaking News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी #INA

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री शनिवार देर रात नाइजीरिया पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में नाइजीरिया पहुंचे हैं.

उसके बाद वह ब्राजील जाएंगे. वहां से वह गुयाना की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी आज नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में  टिनूबू से मुलाकात करेंगे. उधर झांसी के एक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में लगी आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. जिसे लेकर अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. इस हादसे में 39 बच्चों की जान बच गई लेकिन अभी तक 8 बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का नाइजीरिया में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति तिनुबू के साथ आज करेंगे द्विपक्षीय बैठक

आज की मुख्य खबरें

1. पीएम मोदी शनिवार देर रात नाइजीरिया की यात्रा पर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया है. पीएम मोदी आज यानी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस बातचीत में दोनों देशों के बीत अहम समझौते होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइली पीएम नेतन्याहू के को फिर बनाया गया निशाना, हिजबुल्लाह ने बम से किया हमला

2. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नासिक के त्र्यंबकेश्वर में दर्शन करेगीं. इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

3. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब 400 के पार चला गया है.

ये भी पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

4. इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला करने की खबर है. बताया जा रहा है कि पीएम नेतन्याहू के घर पर दो बम दागे गए हैं, हालांकि बमों के बगीचे में गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

5. वहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत मे ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर को अभी भी वायु प्रदूषण से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार निकल गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button