Delhi Air Pollution: साफ नहीं हो रही दिल्ली की हवा, AQI 400 पार, आसमान में छाई धुंध #INA
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार खराब बनी हुई है. ठंड की शुरुआत होती ही ये और खराब हो गई है. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया. इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई. बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया. जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा. वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Good News: अभी-अभी सरकार ने मुफ्त बिजली का कर दिया ऐलान, अब नहीं आएगा कोई Electricity Bill
उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने खत्म कर दी बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता, बहुत खास है यह खबर
राजधानी में लागू ग्रेप- 3
बता दें कि नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है. सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइली पीएम नेतन्याहू के को फिर बनाया गया निशाना, हिजबुल्लाह ने बम से किया हमला
धीरे-धीरे गिर रहा दिल्ली की पारा
इसी के साथ दिल्ली में पारा धीरे-धीरे गिरने लगा है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 21 नवंबर तक दिन में आसमान साफ रहेगा, हालांकि सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.