Railway के इस शेयर में निवेश करने वाले हो जाएंगे करोड़पति, मिल गया इतना बड़ा ऑर्डर #INA
Railway Share: शेयर मार्केट में काम करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है. कई शेयर लगातार गिर रहे हैं. वहीं निवेशकों की धन भी डूब रहा है. लेकिन इस बीच अगर आपको एक ऐसे शेयर की जानकारी मिल जाए जो आपकी सोच से ज्यादा आपको रिटर्न दे दो तो कैसा होगा. निश्चित तौर पर शानदार होगा. तो आपको बता दें कि शेयर मार्केट में अब रेलवे का एक खास स्टॉक धूम मचाने वाला है.
रेलवे के इस शेयर में लगेगा रॉकेट
जानकारों की मानें तो रेलवे का एक खास शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड में जल्द ही रॉकेट लगने वाला है. यानी इस शेयर के दाम कई गुना बढ़ सकते हैं. ऐसे में जो इन शेयरों को होल्ड किए हुए हैं उन्हें फिलहाल और होल्ड करने की सलाह दी जा रही है जबकि जो इन शेयरो में अभी निवेश नहीं कर रहे हैं वह भी तुरंत निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Bad News: न मुफ्त राशन, न फ्री बिजली, जल्द बंद होंगी सभी योजनाएं, जानें कोर्ट ने क्या कहा
क्यों बढ़ने वाला है RVNL का शेयर
दरअसल कुछ घंटों पहले ही आरवीएनएल की ओर से कहा गया है कि उसे दक्षिण मध्य रेलवे या साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत आरवीएनएल को 294.94 करोड़़ रुपए की परियोजना के लिए स्वीकृति मिली हुई है.
क्या मिला है काम
आरवीएनएल को इंजीनियरिंग खरीद निर्माण के साथ अनुबंध के तहत तेलंगाना में नवीपेट इलाके में स्टेशन से इंदलवई स्टेशन तक एक ट्रैक दोहरीकरण का काम करना है. इसके लिए उन्हें करीब तीन सौ करोड़ की परियोजना का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें – आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!
दो साल में पूरा करना है काम
मिली जानकारी के मुताबिक आरवीएनएल को यह काम दो वर्ष में पूरा करना है. बहरहाल आरवीएनएल को मिले इस बड़े ऑर्डर के बाद माना जा रहा है कि शेयर में तूफानी तेजी आ सकती है. बता दें कि एक बार यह शेयर 650 रुपए का आंकड़ा छू चुका है. वहीं जानकार आने वाले वक्त में इसके 1000 रुपए तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं. तो आप भी हो जाएं तैयार और अगर इस शेयर के मालिक हैं तो इसे कुछ वक्त के लिए होल्ड कर के रखें. वहीं इस शेयर को खरीदना चाहते हैं तो यही वह वक्त है जब आपको इस शेयर में निवेश के लिए हाथ बढ़ा देना चाहिए. फिलहाल यह शेयर 432.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.